रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की. वहीं, मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार करते उनके पास से नकद भी बरामद की. मामला जिले के कोचस थाना क्षेत्र का है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर कोचस थाना की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान ममरेजपुर में पुलिस अंग्रेजी शराब से लदी ट्रक जब्त की. साथ ही शराब तस्करी गैंग के सरगना अवधेश यादव सहित पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.


दो कार और कैश किया जब्त 


गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से पुलिस ने दो लाख 9 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. साथ ही दो कार भी जब्त किया है, जिसमें शराब लदी हुई थी. इस संबंध में रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करगहर के दिभिया गड़भे गांव निवासी अवधेश यादव द्वारा शराब की बड़ी खेप मंगवाई जा रही है.


पुलिस ने सूचना के सत्यापन के दौरान मामले को सही पाया, जिसके बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र के ममरेजपुर के पास ग्रामीण सड़क के किनारे शराब लदे ट्रक से शराब के कार्टनों को उतारा जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने जब आगे कार्रवाई की तो दो कार भी बरामद किए गए, जिसमें शराब लदी हुई थी.


राजस्थान से आए थे तस्कर


एसपी ने बताया गिरफ्तार धंधेबाजों में राजस्थान के अलवर जिले के भी दो शख्स शामिल हैं. वहीं, पटनासिटी का मनजीत सिंह और राजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है. ताकि शराब के नेक्सस को तोड़ा जा सके.


यह भी पढ़ें -


बिहारः केंद्र सरकार से अपील करते हुए बोले जीतनराम मांझी, चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना से परहेज क्यों?


पप्पू यादव का आरोप- 'मूर्खता' से जनसंहार को फिर न्योता दे रही सरकार; जानें क्या है पूरा मामला