Bihar Police Constable Admit Card 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड रिलीज हो गया है. ये एडमिट कार्ड पीईटी परीक्षा यान फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए रिलीज हुआ है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर बताए गए निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तारीख से होगा परीक्षा का आयोजन –


सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए 15 नवंबर 2021 से फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित करेगा. इस टेस्ट में वही कैंडिडेट भाग ले सकेंगे जिनके पास परीक्षा के एडमिट कार्ड होंगे. इसलिए बेहतर होगा आप वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.


आपकी जानकारी के लिए बता दें बीती 03 जनवरी 2021 को विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत बिहार कांस्टेबल के पद पर ये भर्तियां निकाली गई थी. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए आवेदन किया था.


वेबसाइट पर दिया है लिंक –



  • बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2021 का पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर दिया है.

  • वेबसाइट खोलते ही Download your e-admit card for PET of Bihar Police Driver Constable नाम का लिंक दिखेगा.

  • इस पर क्लिक करने पर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.


जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ -


ये भी याद रहे कि पीईटी परीक्षा के समय कोविड संक्रमित न होने का सर्टिफिकेट जरूर साथ ले जाएं वरना आपकी एंट्री नहीं होगी. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड ले जाना न भूलें.


यह भी पढ़ें:


मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला 


भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री