Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें
Bihar Police Vacancy: लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे. 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान निर्धारित किया गया है.
![Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें Bihar Police Constable Bahali 2023 CSBC Recruitment in Sipahi Bharti on 21391 Posts Apply Date 20 June Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/4721777843efcbb000991879183b47b41686370236011169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSBC Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाहियों की बहाली होने जा रही है. शिक्षक बहाली के बाद अब केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सिपाही भर्ती (Sipahi Bharti) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन संख्या 01/2023 के माध्यम से जानकारी दी गई है कि 21,391 पदों पर बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए बहाली निकाली गई है. 20 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 रखी गई है.
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे. इस बहाली प्रक्रिया से बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत अन्य इकाइयों में पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी. विज्ञापन में भर्ती से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई है.
पांच जरूरी जानकारियों के बारे में जानें
1) क्या होनी चाहिए अभ्यर्थी की आयु सीमा?
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष.
पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिलाओं और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 18 से 30 वर्ष.
सभी कोटि या आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रशिक्षित एवं नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट अभ्यर्थी के उम्र की गणना मैट्रिक समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी.
2) क्या होना चाहिए शारीरिक मापदंड?
अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर न्यूनतम माप पर रखा गया है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए यही माप निर्धारित है. अनुसूचित जाति जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुला कर 84 सेंटीमीटर माप निर्धारित है.
थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होगा.
पुरुषों में जहां सीना की मापी होगी, वहीं महिलाओं के लिए वजन की महत्ता रहेगी. सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है.
3) क्या होनी चाहिए लंबाई?
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर.
अत्यंत पिछड़ा तथा एससी-एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर.
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर.
4) क्या होगा वेतनमान?
जारी विज्ञापन के अनुसार सिपाही बहाली के लिए 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान निर्धारित किया गया है.
5) किस लेवल का होगा सिलेबस?
लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज के साथ करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. दो घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. सिलेबस की बात करें तो मैट्रिक स्तर पर यह परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी का मन डोल रहा? 23 जून से पहले ले सकते हैं बड़ा फैसला, HAM प्रवक्ता का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)