Bihar Police Constable Exam: 9 लाख दीजिए... बन जाइए सिपाही, कैमूर से बड़ी गिरफ्तारी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
Bihar Police Constable Exam: गिरफ्तार दो आरोपितों में पिंटू पाल मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पिंटू के मोबाइल में 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पाया गया है.
![Bihar Police Constable Exam: 9 लाख दीजिए... बन जाइए सिपाही, कैमूर से बड़ी गिरफ्तारी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस Bihar Police Constable Exam 2024 Big Arresting in Kaimur Give Solver Gang Mastermind Fix 9 Lakh in Sipahi Bharti Pariksha ANN Bihar Police Constable Exam: 9 लाख दीजिए... बन जाइए सिपाही, कैमूर से बड़ी गिरफ्तारी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/19f3bdb8af58488f342b076a0ce088961723093118004169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaimur News: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन अलग-अलग जिलों में कई गिरफ्तारियां हुई हैं. कैमूर में भी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. बुधवार (07 अगस्त) को सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई. पकड़े गए दोनों आरोपित सेटर बताए जा रहे हैं. एग्जाम में सॉल्वर को बैठा कर एग्जाम पास कराने के लिए हर कैंडिडेट से 9 लाख रुपये में बात तय थी. गिरफ्तार किए जाने वालों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव का नारद पाल उर्फ नीतीश कुमार और कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर गांव का पिंटू पाल उर्फ प्रकाश कुमार है.
हॉस्टल से हुई पिंटू पाल की गिरफ्तारी
पिंटू पाल मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पिंटू के मोबाइल में 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पाया गया. इसी की निशानदेही पर आगे भी गिरफ्तारियां अन्य जिलों में हुई हैं. कैमूर एसपी ने भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. पूरे मामले पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले कुछ लोग कैमूर में प्रवेश किए हैं. सभी होटलों की तलाशी ली गई. उसका नंबर उपलब्ध हुआ. उसके आधार पर भभुआ शहर के सुवरा नदी के पास स्थित हॉस्टल की तलाशी ली गई तो वहां से पिंटू पाल की गिरफ्तारी हुई.
इनका नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पिंटू पाल की निशानदेही पर परमालपुर से नारद पाल की गिरफ्तारी हुई है. इसके मोबाइल में 50 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड मिला. इन लोगों ने स्वीकार किया कि एक परीक्षार्थी से 9 लाख लेकर परीक्षा पास कराते हैं. इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इन लोगों का मोबाइल जब्त है. कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है.
सेटिंग को लेकर बताया गया कि ये लोग कई लोगों से फर्जी फॉर्म भरवाते थे और इसके रोल नंबर के आगे और पीछे वाले अभ्यर्थियों से संपर्क करते थे. उन्हें पास कराने का झांसा देते थे. इसके लिए 9 लाख तक में डील होती थी. फॉर्म भरे अपने लोगों की जगह पर सॉल्वर को बैठा देते थे और वह उस कैंडिडेट के आगे और पीछे वाले अभ्यर्थी का क्वेश्चन पेपर सॉल्व कर देता था.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Exam: छपरा में 3 गिरफ्तार, सिपाही भर्ती परीक्षा में थी 'कांड' की तैयारी, 22 ब्लैंक चेक मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)