Bihar Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाला था बड़ा खेल! गोपालगंज में CPO समेत 4 गिरफ्तार
Bihar Police Constable Exam: पुलिस को परीक्षा से पहले सूचना मिली थी कि सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ सदस्य पहुंचे हैं. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.
![Bihar Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाला था बड़ा खेल! गोपालगंज में CPO समेत 4 गिरफ्तार Bihar Police Constable Exam 2024 Four Member of Solver Gang including CPO Arrested in Gopalganj Sipahi Bharti ANN Bihar Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाला था बड़ा खेल! गोपालगंज में CPO समेत 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/b223c066ea6349112acb8c3b2d29ea301724039788757169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gopalganj News: सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली ना हो इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके बावजूद कुछ जालसाज अपने कारनामों से पीछे नहीं हट रहे हैं. गोपालगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस ने रविवार (18 अगस्त) को सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात से आठ अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट, पांच से छह अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र समेत कई दस्तावेज मिले हैं.
सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार और एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. सिपाही भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थियों से सांठगांठ करने का आरोप है. हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें गोपालगंज के सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) व नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान, थावे थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी व बिजली कंपनी अरार कार्यालय का एसबीओ (स्चिव बोर्ड ऑपरेटर) रंजित कुमार सिंह, कोचिंग सेंटर का शिक्षक व महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह एवं सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.
सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की मिली थी सूचना
पुलिस को परीक्षा से पहले सूचना मिली थी कि सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ सदस्य पहुंचे हैं. एक अभ्यर्थी की शिकायत पर पुलिस टीम का गठन कर नगर थाना क्षेत्र के अरार, फतहां, थाना रोड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रंजित कुमार सिंह और अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर सुरेंद्र पासवान का नाम आया. इसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी की गई.
एसपी बोले- जल्द होगा मामले का खुलासा
पकड़े जाने के बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात से आठ अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट को जब्त किया है, जिसे इस गिरोह ने गिरवी के तौर पर रखा था. वहीं, कई अभ्यर्भियों के प्रवेश पत्र भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की टीम सीवान और वैशाली के अलावा मोतिहारी में छापेमारी कर रही है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि सीपीओ के भी कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: साहब! मैंने मां को मार डाला! थाने में युवक की बात सुनकर चौंक गई पुलिस, मधुबनी का मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)