बिहार: देर से परीक्षा सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, दीवार फांदकर की एंट्री लेने की कोशिश
Bihar Police Constable Exam: देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने प्रवेश करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. कुछ ने कॉलेज की बाउंडरी वॉल से छलांग लगाकर सेंटर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को फिर एक बार देर से परीक्षा सेंटर पहुंचे बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों का हंगामा देखने को मिला. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. मामला गौतम बुद्ध और मुरलीधर इंटर विद्यालय स्थित परीक्षा सेंटर का है.
दरअसल, गौतम बुद्ध और मुरलीधर इंटर विद्यायल स्थित परीक्षा सेंटर पर दर्जनों अभ्यर्थी देर से पहुंचे थे. एंट्री का समय पूरा होने पर केंद्र के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. कुछ ने कॉलेज की बाउंडरी वॉल से छलांग लगाकर सेंटर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. फिलहाल, पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है. वहीं, हंगामा कर रहे छात्रों को वापस भेज दिया गया है.
इधर, इस पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जहानाबाद जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं. कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी सेंटरों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व कोविड-19 को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.