Watch: 'मैं हूं हिंदुस्तान का सिपाही', पटना में पुलिस के जवान का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा कभी नहीं देखा होगा
Patna News: आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर का वीडियो है. कुछ पल के लिए लगा कि पुलिस का जवान वर्दी पहनकर शराब के नशे में है. फिर कोतवाली थाने की पुलिस आकर ले गई.
![Watch: 'मैं हूं हिंदुस्तान का सिपाही', पटना में पुलिस के जवान का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा कभी नहीं देखा होगा Bihar Police Constable Highvoltage Drama infront of RJD Office Patna ann Watch: 'मैं हूं हिंदुस्तान का सिपाही', पटना में पुलिस के जवान का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा कभी नहीं देखा होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/4287e4bdcb963fb21b52e1750600e5eb1669378489825169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) का एक जवान वर्दी में ही आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. जवान का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा आपने शायद ही कभी देखा होगा. लगभग एक घंटे तक वह हंगामा करता रहा. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे. कुछ पल के लिए लगा कि वह शराब के नशे में है. इस दौरान उसने एक से एक डायलॉग भी दिए जिसको सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी.
"इंसान ही नहीं रहेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजाएगा और मंदिर में इबादत कौन करेगा." इस तरह की लाइन बोल-बोल कर वह लोगों का मनोरंजन करता रहा. आरजेडी कार्यालय के बाहर चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि मैं पुलिस वाला हूं. हिंदुस्तान का सिपाही हूं. देश की रक्षा करने वाला हूं. आरजेडी कार्यालय के बाहर यह नौटंकी देखने के लिए और वीडियो बनाने वालों की भीड़ लग गई. लगभग एक घंटे के ड्रामे के बाद कोतवाली थाने की पुलिस आकर उस शख्स को ले गई.
बिहार पुलिस का जवान नहीं... हिंदुस्तान का सिपाही! मैं हूं राकेश कुमार... वीडियो पटना आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर का है. लगभग एक घंटे के ड्रामे के बाद कोतवाली थाने की पुलिस आकर उसे ले गई है. वीडियो- परमानंद.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/AV7XsoBQrF
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 25, 2022
शराबी नहीं था पुलिस का यह जवान
बताया जाता है कि वर्दी पहनकर ड्रामा करने वाला पुलिस का यह जवान पटना के दनियावां थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित है. इसका नाम राकेश कुमार यादव है जो मूल रूप से मधुबनी जिले का रहने वाला है. दनियावां थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. पुलिस लाइन में यह था. उसके बाद वहां से दनियावां थाना भेज दिया गया. कहा कि सिपाही ड्यूटी कम करता है और बाहर निकल जाता है. इसी तरह करता है.
ऐसे में सवाल उठता है कि इस जवान की दिमागी हालत ठीक नहीं है तो उससे ड्यूटी पर क्यों रखा गया है. क्योंकि उसने शराब नहीं पी थी. ऐसी चर्चा है कि सिपाही की मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो इलाज चल रहा था. इलाज के बाद ठीक होने पर ड्यूटी ज्वाइन की थी.
यह भी पढ़ें- Motihari News: युवती को मनीष का इंतजार, भाग कर था शादी करने का प्लान, अब लड़के का मोबाइल ही बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)