Bihar News: नौकरी के लिए बिहार सरकार की एजेंसी द्वारा ली गई परीक्षाओं पर अक्सर धांधली के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस बार एजेंसी का दावा किया कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुई है. इस बीच 24 मुन्ना भाईयों का खुलासा हुआ है. दरअसल, पिछले साल 2024 में बिहार केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 21391 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा अगस्त महीने में करवाई गई. नवंबर महीने में रिजल्ट भी आ गया और दिसंबर महीने से शारीरिक परीक्षा की शुरुआत भी हो गई है जो 10 मार्च तक चलने वाली है. 


शारीरिक परीक्षा को चलते हुए अभी 4 सप्ताह ही बीते हैं कि एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस दौरान 24 मुन्ना भाईयों का खुलासा हुआ है जिन्होंने CSBC द्वारा ली गई लिखित परीक्षा को आसानी से पास कर लिया.


21,391 पदों के लिए हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा
केंद्रीय चयन परिषद ने 21,391 पदों की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 6 चरणों में 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक परीक्षा ली थी. जिसका रिजल्ट 14 नवंबर 2024 को घोषित कर दिया गया. लिखित परीक्षा में पास 1,07,079 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा लेने के लिए 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2024 तक का समय रखा गया है.


शारीरिक परीक्षा पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद राजकीय उच्च विद्यालय में लिया जा रहा है.  अभी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के चार सप्ताह बीत चुके हैं और इस भर्ती परीक्षा में 4 सप्ताह में 34063 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 26911 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, यानी देखा जाए तो 7152 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए और जो शामिल हुए उसमें से 24 अभ्यर्थी ऐसे निकले जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे कर पास हो गए, लेकिन शारीरिक परीक्षा में उनका खुलासा हो गया और केंद्रीय चयन परिषद ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कर उन सभी को जेल भेज दिया.


24 मुन्ना भाई की हो चुकी पहचान 
9 दिसंबर से शारीरिक परीक्षा की शुरुआत हुई तो उसके दूसरे दिन 10 दिसंबर को एक मुन्ना भाई का खुलासा हुआ. जिसके खिलाफ गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. यह सिलसिला लगातार चलता रहा.दूसरे सप्ताह के 17,19 और 21 दिसंबर को जांच के क्रम में चार मुन्ना भाई की पहचान की गई तो तीसरे सप्ताह में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच कुल 6 मुन्ना भाई मिले जो दूसरे चेहरे पर परीक्षा देकर शारीरिक परीक्षा देने आए थे.


चौथे सप्ताह में तो हद हो गई की 30 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच जांच के दौरान 13 मुन्ना भाई को पकड़ा. अब तक कुल 24 मुन्ना भाई की पहचान हो गई है. अभी करीब 70000 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा लेना बाकी है.अब ऐसे में कितने और मुन्ना भाई की पहचान हो पाती है यह देखने वाली बात होगी.


बिहार में ठगी गिरोह सक्रिय 
इन मुन्ना भाईयों के मिलने से एक बात तो साफ हो गई है कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह अभी बिहार में सक्रिय है और कहीं ना कहीं इसमें एजेंसी के अधिकारियों की मिलीभगत भी जरूर है. क्योंकि इस तरह से दूसरे के चेहरे पर परीक्षा देकर पास हो गए तो केंद्रीय चयन परिषद द्वारा ली गई परीक्षा पर सवाल उठना लाजिम है.


आखिर किस ढंग से जांच करके CSBC ने परीक्षा ली थी. हालांकि यह बात अलग है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में केंद्रीय चयन परिषद एक्टिव मोड में दिख रही है और बारीकी से जांच कर इसका खुलासा कर रही है.


यह भी पढ़ें: लालू यादव के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने पर BJP ने बोला हमला, कहा- ‘पार्टी पर मालिकाना हक...’