बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2024: फिजिकल टेस्ट के लिए तारीख की घोषणा हुई, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Bihar Police Recruitment 2024: आज (गुरुवार) 12 बजे से अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं होने पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
Bihar Police Sipahi Bharti 2024: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख आ गई है. करीब तीन महीने तक फिजिकल टेस्ट चलेगा. गुरुवार (21 नवंबर) को अपर पुलिस महानिदेशक सह केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि 9 दिसंबर से 10 मार्च तक फिजिकल टेस्ट होगा.
फिजिकल टेस्ट के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. आज (गुरुवार) 12 बजे से अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल टेस्ट में आरक्षण का दायरा सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों के लिए ही रहेगा. गर्भवती या बीमार महिला-पुरुष अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में भाग नहीं लेते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर अधिक डिटेल देख सकते हैं. कहा गया है कि परीक्षा की कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 1,07,079 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 67,518 और महिलाओं की संख्या 39,550 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 11 है. इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी और 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं.
हर दिन कितने अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे?
शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद की परीक्षाएं होंगी. पुरुषों की ऊंचाई और सीना की माप के साथ महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं वजन की माप की जाएगी. सब में अलग-अलग सफल होना आवश्यक है. हर दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थी और 1400 महिला अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
दौड़ के समय का सही आकलन हो सके इसके लिए अभ्यर्थियों के पैरों पर चिप एवं सेंसर लगाया जाएगा. इसमें मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं रहेगी. दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की कोटि आदि के आधार पर जिन मूल दस्तावेजों की आवश्यकता है उसका विवरण सूचना में प्रकाशित किया गया है. निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी उसी अनुसार उपस्थित हों. इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार के सांसद को पसंद नहीं आया रेलवे का तोहफा, 'सोना-चांदी' मिला तो 'फायर' हो गए सुदामा प्रसाद