सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा दी हो वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – csbc.bih.nic.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इस साल मार्च महीने में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 8415 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.


अब होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट -


जिन कैंडिडेट्स ने सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब पीईटी टेस्ट के लिए जाना होगा. पीईटी टेस्ट के बारे में मोटे तौर पर यह जानकारी है कि परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं की गई है. उम्मीद है कि जल्दी ही परीक्षा की तारीखें भी साफ कर दी जाएंगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जिन्होंने पीईटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी bih.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल.

  • इस पर क्लिक करते ही बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगी.

  • इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए आपको कंट्रोल प्लस एफ (Control + F) बटन दबानी होगी.

  • अगर आपका सेलेक्शन हुआ होगा तो उस लिस्ट में से आपका रोल नंबर हाईलाइट हो जाएगा.

  • बाकी इस परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार 


Rajasthan Home Guard Recruitment 2021: राजस्थान में होमगार्ड के 135 पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तारीख