अपहरण के सात दिनों बाद भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई बिहार पुलिस, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर
इस मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि आरोपी के मामा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बच्ची की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.
![अपहरण के सात दिनों बाद भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई बिहार पुलिस, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर Bihar Police could not find the girl even after seven days of kidnapping in saharsa ann अपहरण के सात दिनों बाद भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई बिहार पुलिस, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/0ac61a6803ab8522a3df54cfc2e92cd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में इनदिनों एक परिवार अपनी नाबालिग बच्ची की बरामदगी के लिए थाने का चक्कर काट रहा है. मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-8 के मधेपुरा टोला का है. उक्त टोला निवासी नवल कुमार की 12 साल की बेटी मीना प्रिया उर्फ मनीषा कुमारी का अपहरण बीते 18 जून को हुआ था.
नाश्ता पहुंचाने जा रही थी दुकान
इस मामले में परिजनों ने सौरबाजार थाने में दिया था. थाने को दिए गए आवेदन में परिजनों ने बताया था कि 18 जून को घर से नाश्ता लेकर दुकान जा रही उनकी बेटी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. बच्ची के गायब होने के बाद पता चला कि रौता खेम पंचायत के परसाहा निवासी सिकंदर यादव के बेटे गुड्डू कुमार ने बच्ची का अपहरण किया है, ऐसे में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
आरोपी के मामा को किया गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के मामा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. जबकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई है. पीड़ित के माता-पिता बच्ची की बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. बच्ची के पिता नवल कुमार ने कहा कि उनकी बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में ले और बच्ची को बरामद करे.
वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि आरोपी के मामा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बच्ची की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)