Bihar Police Department: बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. रविवार को दो आईपीएस समेत 108 डीएसपी का तबादला कर दिया गया. तबादले की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है. दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है और इससे पहले इन तबादलों को अहम माना जा रहा है.


अधिसूचना के मुताबिक सूची जारी 


अधिसूचना के मुताबिक राजगीर पुलिस अकादमी, अपराध अनुसंधान विभाग, यातायात विभाग, निगरानी जांच विभाग में नए डीएसपी की तैनाती की गई है. वहीं आईपीएस अधिकारी और होमगार्ड वाहिनी के कमांडेंट राजीव रंजन-1 को बिहार का एसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है. एआईजी कल्याण विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.


इसके अलावा मुंगेर, लखीसराय, पटना, भागलपुर के कहलगांव, मोतिहारी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत कई अनुमंडलों और विभागों में नए डीएसपी की तैनाती की गई है. कामिनी बाला को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल पुलिस बल बाल्मीकि नगर बगहा से अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है. प्रीतिश कुमार को सोनपुर सारण का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है.


वहीं अनिल कुमार को खड़कपुर मुंगेर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. चंदन कुमार को सीवान सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 बनाया गया है. नवल किशोर को मोतिहारी यातायात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अभिषेक आनंद को मुंगेर सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. राजेश कुमार को विशेष कार्य बल पटना का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. अजीत प्रताप सिंह चौहान को अपर साइबर क्राइम लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है. 


इन अफसरों का भी हुआ ताबदला 


सुनीता कुमारी को अपराध अनुसंधान विभाग पटना का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आलोक कुमार सिंह को पटना यातायात का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अजय प्रसाद को अपराध अनुसंधान विभाग पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कुमार सागर को पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना बनाया गया है. सौरभ सुमन को विशेष शाखा बिहार पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा', बाबा बागेश्वर ने पूछा तो बोले भक्त- 'धीरेंद्र शास्त्री बा'