Mukesh Sahni Father Murder: जीतन सहनी हत्याकांड का तार पोलिटिकल विवाद से जुड़ रहा है? DIG का आया बड़ा बयान
Bihar News: जीतन सहनी हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एबीपी न्यूज़ ने डीआईजी बाबू राम से खास बातचीत की.
![Mukesh Sahni Father Murder: जीतन सहनी हत्याकांड का तार पोलिटिकल विवाद से जुड़ रहा है? DIG का आया बड़ा बयान Bihar Police DIG Babu Ram Statement regarding murder of Mukesh Sahani father Jitan Sahni ann Mukesh Sahni Father Murder: जीतन सहनी हत्याकांड का तार पोलिटिकल विवाद से जुड़ रहा है? DIG का आया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/8a6da0bd9639516b60e8e1a54faf14731721225233647624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Sahni Father: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड को लेकर डीआईजी बाबू राम से बुधवार को एबीपी न्यूज़ ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि काफी हद तक अनुसंधान का काम पूरा हो गया है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम बाकी है. कुछ समय और लग सकता है. वैसे मुझे उम्मीद है कि आज शाम तक काम खत्म हो जाना चाहिए. पोलिटिकल विवाद में हत्या नहीं हुई. दूर-दूर तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है.
आगे उन्होंने कहा कि ब्याज पर पैसे लेन देन का मामला है, मोटरसाइकिल गिरवी रखने का मामला है, जमीन गिरवी रखने का मामला है. जिन लोगों को हम लोगों ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. काफी तार आपस में जुड़ रहे हैं.
डीआईजी बाबू राम ने दी जानकारी
डीआईजी बाबू राम ने कहा कि जीतन सहनी के घर के पीछे से बक्सा मिला है. उसमें जमीन के कागजात, कर्ज देने के एग्रीमेंट के कागज मिले हैं. घर के तमाम वैल्युएबल कागज उसी में रखे जाते थे. घर के अंदर तीन ग्लास मिले हैं. क्या घर के अंदर शराब पार्टी हुई थी? इस पर उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम यहां आई थी. सैंपल इकट्ठा किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ बोल पाऊंगा.
आगे उन्होंने कहा कि घर के पास एक छोटा सा गढ्ढा मिला है, जिसमें पानी भरा हुआ है. उसमें हम लोगों को हथियार भी मिल सकता है. अन्य भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. जांच चल रही है. घटनास्थल से हथियार बरामद नहीं हुआ है.
मिली हैं कई जानकारियां- डीआईजी
क्या 10 जुलाई को जो लोग घर के अंदर घुसे थे? क्या वही लोग 15 जुलाई को घटना वाले दिन घर के अंदर आए थे? इस पर डीआईजी ने कहा कि विश्लेषण चल रहा है. कई जानकारियां मिली हैं. विश्लेषण कर सारी तारों को आपस में जोड़ना होगा. तभी कुछ बोल पाऊंगा.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: 'उनके...', नम आंखों के साथ मुकेश सहनी ने पिता से आखिरी मुलाकात का सुनाया वाकया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)