Murder Case Disclose In Motihari: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में रविवार (26 मई) को दसई साहनी के एकलौते पुत्र की हत्या कर नदी किनारे शव फेंकने के मामले में मोतिहारी पुलिस ने खुलासा किया है. शव के पास से हत्यारे का जूता बरामद कर आरोपी की पहचान की गई.  मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. हत्या कर शव फेंकने के समय आरोपी का जूता छूट गया था, जूता के आधार पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने हत्यारे को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है.


प्रेमिका संग पति और भांजे ने मिलकर की हत्या


इस मामला में प्रेमिका संग पति और भांजे तीनों ने मिलकर हत्या की है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार भी कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैनलोहियार गांव के दसई सहनी के एकलौता पुत्र संजीत कुमार (23 वर्ष) शनिवार की रात गांव से एक बारात में गाड़ी लेकर जिले के भोपतपुर बझिया गया था, जहां से देर रात बारात से लौट आया लेकिन घर नही पहुंचा. तब रविवार की सुबह गांव के पास नदी किनारे शव बरामद हुआ. संजीत कुमार की हत्या करने के साथ ही दोनों हाथ काट कर शव के पास फेंका हुआ था.


इसकी सूचना पर हरसिद्धि थाना और अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे घटना में स्कॉट डॉग एवं एफएसएल टीम बुलाकर जांच कराई वही जांच में घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा, तेज धारदार गड़ासी और हत्यारे का जूता बरामद किया गया. अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जूते के आधार पर हत्या के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. वहीं अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि उज्जैन लोहियार गांव के शिवपूजन सिंह की पत्नी नेहा देवी से मृतक संजीत कुमार का प्रेम प्रसंग करीब तीन सालों से से चल रहा था. जिसकी भनक प्रेमिका के पति शिवपूजन सिंह को लग गई.


2 बजे रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा


हालांकि प्रेमिका का पति शिवपूजन सिंह दूसरे राज्य में प्राइवेट जॉब करता था. जानकारी मिलने पर गांव लौटा और अपने ही भांजे के साथ हत्या का प्लान बनाया. हत्या के रात प्रेमिका नेहा देवी से फोन करवाया मिर्तक संजीत को तो संजीत फोन पर कहां हम बारात में गाड़ी चला कर आए हैं. अभी नहीं मिल सकते हैं फिर बारात से लौटने के बाद करीब 2 बजे रात में गांव के समीप नदी किनारे संजीत अपने प्रेमिका से मिलने गया. जहां घात लगाए प्रेमिका के पति और भांजा पहले से मौजूद थे. वही प्रेमिका नेहा के पास जैसे ही प्रेमी गया प्रेमिका के पति और भांजा ने प्रेमिका के दुपटा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर तेज धारदार गड़ासी से दोनों हाथ काटकर शव को वहीं फेंक भाग गया. वहीं भांजा अभिषेक कुमार का जूता छूट गया, जिससे हत्याकांड का खुलासा हो सका. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: पवन सिंह के साथ खेसरी लाल को देख बेकाबू हो गए समर्थक, चुनावी सभा में भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, पुलिस के छूटे पसीने