Bihar Police Driver Constable DET 2021: बिहार पुलिस (Bihar Police) ड्राइवर कांस्टेबल वाहन चालन दक्षता परीक्षा (DET) की तारीख घोषित कर दी गई है. सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या 05/2019 के तहत ये घोषणा की गई है. परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर से होगा. पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय परीक्षा ली जाएगी.  लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवार, वाहन चालन दक्षता परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.   


इस लिंक उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड


बता दें कि सीएसबीसी के वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड 30 नवंबर, 2021 से साइट पर उपलब्ध होंगे. वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वो केंद्रीय चयन परिषद के पटना स्थित दफ्तर से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. तीन और चार दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दफ्तर में एडमिट कार्ड बांटा जाएगा, जिसे अभ्यर्थियों को अपने खर्च पर रिसीव कर सकेंगे. किसी भी परिस्थिति में बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे.


Bihar News: जज पिटाई मामले में सामने आया पुलिस का पक्ष, BPA अध्यक्ष ने कहा- ADJ ने पहले छोड़ा था हाथ, जवानों को दी थी गाली


कुल 1722 पदों पर होनी है बहाली


मालूम हो कि इसी साल 3 जनवरी को बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था, जिसमें कुल 8160 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए गए थे. सफल अभ्यर्थियों के लिए 15 नवंबर, 2021 से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई की. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के 1722 रिक्त पदों पर बहाली की जानी है.



यह भी पढ़ें -


बिहार: जज पिटाई मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट, गृह सचिव समेत चार अधिकारियों को नोटिस जारी, 29 नवंबर को होगी सुनवाई


बिहार में अब ऑटोमेटिक मशीन से होगी व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस की जांच, सभी जिलों में खोले जाएंगे टेस्टिंग स्टेशन