आरा: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विशुनटोला गांव में बुधवार की देर शाम छोटे भाई का झगड़ा सुलझाने गए बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए मृतक के चार बेटे और छोटे भाई जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मृतक उक्त गांव निवासी स्व.मो. इबरार के 65 वर्षीय पुत्र मो.शफीक हैं, जो गांव में ही रहकर होम्योपैथ की दुकान चलाते थे. जबकि घायलों में मृतक के चार बेटे जाहिद, इकबाल, फिरोज, शारीक और छोटे भाई रफीक शामिल हैं.


घटना के संबंध में मृतक के बेटे जाहिद ने बताया कि बुधवार की देर शाम गांव के ही हेसामुद्दीन से उनके चाचा मो.रफीक का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसी झगड़े को उसके पिता सुलझाने गए थे. इस दौरान हेसामुद्दीन और उसके बेटों ने मिलकर मृतक को लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे भी वहां गए और बीच-बचाव करने लगे. तभी आरोपी पक्ष ने उनकी की भी पिटाई कर दी.


इधर, परिजन मृतक को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. ऐसे में परिजन उनका शव सदर अस्पताल लेकर वापस लौटे आए और घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी.


सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.