बिहार: सुपौल में भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा की धारदार हथियार से काटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ललित ग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
सुपौल: बिहार के सुपौल के ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत उधमपुर पंचायत के काला गोविंदपुर गांव में शनिवार की दोपहर 2 बजे भूमि विवाद में एक व्यक्ति की खेत में ही कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर वार्ड-8 निवासी बदामी दास का 40 वर्षीय पुत्र बुद्धू दास के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बदामी दास का अपने भाई सदरी दास और बद्री दास के साथ भूमि विवाद था. इसी क्रम में आज खेत का बंटवारा किया जा रहा था. इस बीच वाद विवाद होने लगा, जिसके बाद घटनास्थल पर ही अनिल दास, बद्री दास और सदरी दास ने बुद्धू दास की धारदार कुदाल से काटकर हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल ललितग्राम ओपी पुलिस और भीमपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ललितग्राम ओपी पुलिस और भीमपुर थाना पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. इधर, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या अनिल दास, सदरी दास और बद्री दास ने की है. वहीं, ललित ग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार