बिहार: शौच के लिए गए शख्स की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने कही ये बात
घटना के संबंध में मृतक के भाई जितेंद्र महतो ने बताया कि मृतक सुबह शौच के लिए गए थे. लेकिन बहुत देर बीत जाने के बाद भी जब वे घर वापस नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई.
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों द्वारा हत्या की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला चुटिया थाना के तिऊरा का है, जहां बभनी टोला में गुरुवार को भूमि विवाद में एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सत्यनारायण महतो उर्फ भोला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. दरअसल, 6 महीने पूर्व मृतक का जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था. इसी विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की गई है.
घटना के संबंध में मृतक के भाई जितेंद्र महतो ने बताया कि मृतक सुबह शौच के लिए गए थे. लेकिन बहुत देर बीत जाने के बाद भी जब वे घर वापस नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उनकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है. जितेंद्र महतो ने कहा कि पड़ोसियों से जमीन को लेकर पुराना विवाद था. ऐसे में उन्होंने आशंका जताई कि इसी क्रम में उनके भाई की हत्या की गई है.
इधर, घटना के संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिदुओं की जांच की जा रही है. इसके कारणों का पता लगा पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. एएसपी ने कहा कि भोला के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकलवाया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि उसने अंतिम बार किससे बात की थी और क्या बात हुई थी?
उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चुटिया थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया है.