Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स
बिहार में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 365 पदों पर अप्लाई करने की कल लास्ट डेट है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यार्थियों ने फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए कल तक यानि 18 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Naukri 2022: जो युवा बिहार पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने प्रोहिबिशन (Prohibition Constable) कॉन्स्टेबल के पदों के आवेदन मंगाएं हैं. इन पदों पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (Bihar Police Excise Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Bihar Police Excise Constable Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है.
इस डेट में होगी इन पदों के लिए परीक्षा
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.
इस लिंक के माध्यम से करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/A-REP.htm पर क्लिक करके भी इन पदों (Bihar Police Excise Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- साथ ही इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-02-2021 के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
इतने पदों पर मांगा गया है आवेदन
- आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन विभाग में कॉन्स्टेबल के कुल 365 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
- जिसमें, जनरल कैटेगरी के 126 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 29 पद, बीसी कैटेगरी के 21 पद, ईबीसी कैटेगरी के 82 पद, बीसी कैटेगरी (महिला) के 13 पद, एससी कैटेगरी के 88 पद और एसटी कैटेगरी के 6 पद शामिल हैं.
- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.
बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के पदों के आवेदन के लिए यह है योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: