कैमूर: बिहार के अलग-अलग थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का कैमूर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. वहीं, गिरोह में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक छपरा और दूसरा कैमूर का ही रहने वाला है. दरअसल, प्रदेश के विभिन्न थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से होनी है.


लगभग 400 लोगों ने फाइल किया आवेदन


कुछ लोगों को जैसे ही यह जानकारी मिली, उन्होंने निजाम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक विज्ञापन निकाला और युवाओं से थाने में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा. फर्जी कंपनी में बिहार के लगभग 400 लोगों ने आवेदन फाइल किया, जिसमें कैमूर के भी 25 अभ्यर्थी शामिल थे.


सभी अभ्यर्थियों का कंपनी ने पटना में टाइपिंग टेस्ट लिया और उसके बाद कुछ अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया. फिर उन सभी को साठ-साठ हजार रुपये नकद देने या खाते में डालने को कहा गया. इसके बाद सभी वापस आ गए. लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने सभी अभ्यर्थियों के पास पैसे भेजने के लिए फोन करना शुरू कर दिया.


कैमूर के अभ्यर्थी दर्ज कराई एफआईआर


ऐसे में कैमूर जिले के एक अभ्यर्थी ने कैमूर एसपी को 9 मार्च को आवेदन देकर इसकी सत्यता की पुष्टि और पैसा मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. शिकायत मिलने के बाद कैमूर एसपी ने एक स्पेशल टीम बनाया, जिसने मामले की जांच शुरू की. जांच में पूरा मामला फर्जीवाड़ा साबित हुआ. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक डेस्कटॉप, एक वाईफाई, चार कीबोर्ड, मुहर, तीन पैड, नियुक्ति पत्र से संबंधित कागजात और अभ्यर्थियों से नियुक्ति पत्र हेतु लिए गए चालिस हजार रुपये और दो एटीएम कार्ड बरामद किया. पुलिस के पूछताछ में उन्होंने फर्जीवाड़े की बात स्वीकारी, जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.


कैमूर एसपी ने बताया अभ्यर्थी के कंप्लेन के कारण बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा होने से बचाया जा सका. सभी थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से होनी है. अगर, कोई दूसरा बहाली की बात करता है, तो उनके झांसे में नहीं आना है. ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.


यह भी पढ़ें - 


पप्पू यादव का अटपटा बयान, कहा- डर कर करता हूं मां दुर्गा और काली की पूजा



महादेव के रंग में रंगे नीतीश के मंत्री जमा खान, अलग अंदाज में दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर, कही ये बात