Anant Singh Supporters FIR: पटना हाई कोर्ट से बरी होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह शुक्रवार (16 अगस्त) की सुबह जेल से रिहा हो गए. अनंत सिंह भले बाहर आ गए हों लेकिन जैसे ही कोर्ट से यह फैसला आया तो उनके समर्थकों में उत्साह देखा जाने लगा. उत्साह इतना ज्यादा हो गया कि अनंत सिंह के समर्थकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह पूरा मामला अनंत सिंह के पैतृक घर बाढ़ थाना क्षेत्र का है. 


बताया जाता है कि 14 अगस्त को रिहाई की खबर सुनते ही समर्थक उत्साहित होकर एनएच-31 पर घंटों आतिशबाजी करते रहे. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते. इस पर पुलिस ने रोड जाम करने के मामले में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इनमें से 17 लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है. बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की. बताया कि काफी देर तक रोड जाम किया गया था. वरीय अधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है.


आतिशबाजी में करीब एक लाख के पटाखों में लगाई आग


जानकारी के अनुसार बाढ़ में समर्थकों ने कचहरी के पास एनएच-31 पर आतिशबाजी में करीब एक लाख रुपये के पटाखों में आग लगाई है. इसके चलते रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. खबर है कि उसी वक्त बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान भी जाम में फंस गए. जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बाढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को आदेश दिया कि इन सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज करें. हालांकि जो धाराएं लगाई गई हैं वह जमानती हैं. थाने से भी बेल मिल सकता है, लेकिन अनंत सिंह के समर्थकों को कुछ समय के लिए परेशानी जरूर झेलनी पड़ सकती है.


बता दें कि अनंत सिंह के घर बाढ़ के लदमा में एके-47 और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद होने के मामले में 2022 में निचली अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी. इसकी वजह से उनकी विधायकी भी चली गई. अब पटना हाई कोर्ट से उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है और वह शुक्रवार की सुबह बेऊर जेल से बाहर भी आ गए हैं.


यह भी पढ़ें- Exclusive: 'बेमतलब जेल में रहे, फंसाया गया', बरी होकर निकले अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'केंद्र सरकार से...'