Bihar: गजब है बिहार पुलिस! बाइक सवार को लगाया सीट बेल्ट नहीं लगाने का जुर्माना, वायरल हुई चालान की कॉपी
Chapra: छपरा में परिवहन विभाग ने बड़ी लापरवाही दिखाई है. यहां एमवीआई ने बाइक सवार का कार की सीट बेल्ट का चालान काट दिया. इसके बाद अब ये चालान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
![Bihar: गजब है बिहार पुलिस! बाइक सवार को लगाया सीट बेल्ट नहीं लगाने का जुर्माना, वायरल हुई चालान की कॉपी Bihar Police fined Bike rider for not wearing seat belt In Chapra copy of challan went viral Ann Bihar: गजब है बिहार पुलिस! बाइक सवार को लगाया सीट बेल्ट नहीं लगाने का जुर्माना, वायरल हुई चालान की कॉपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/91f652d56b5c807002649f0ec77396541691290455992658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार (Bihar) में एक बार फिर परिवहन (Transport Department) की लापरवाही सामने आई है. यहां एक बाइक सवार का मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) ने कार के सीट बेल्ट का चालान काट दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख उसकी हंसी छूट रही है. वहीं चलान काटने वाले अधिकारी के चलते विभाग की फजीहत हो रही है. दरअसल, ये पूरा मामला बिहार के छपरा (Chapra) जिले का है.
यहां परिवहन विभाग ने बड़ी लापरवाही दिखाई है. यहां एमवीआई ने बाइक सवार का कार की सीट बेल्ट का चालान काट दिया. इसके बाद अब ये चालान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार अश्क वाहनों जांच कर रहे थे. इसी दरान उन्होंने सीवान निवासी रितेश कुमार सिंह को बिना हेलमेट और बिना कागजात के पाया और उनका चालान कर दिया. यही नहीं मोटरयान निरीक्षक ने धारा 194डी के स्थान पर 194बी जोड़ दी और उनका 8 हजार का चालान कर दिया.
बाइक चलाने पर किया सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान
वहीं इसके बाद चालान की कॉपी लेकर रितेश घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनका सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काट दिया गया है, जबकि वो तो बाइक चला रहे थे. फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस समस्या को शेयर किया. उनके शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार का दावा है कि उन्होंने चालान ठीक किया है. उन्होंने कहा कि चालान में कोई गड़बड़ी नहीं है. एक जगह डी की जगह बी सेलेक्ट हो गया है.
मोटरयान निरीक्षक ने कहा कि इसी कारण ही चालान ऐसा दिखाई दे रहा है, लेकिन उनको जुर्माना भरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उनसे वही जुर्माना लेंगे जिसका उसके द्वारा उल्लंघन किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)