Watch: आलिया और रणवीर के इस वीडियो से क्या संदेश दे रही बिहार पुलिस? आम लोगों में बढ़ेगी हिम्मत, जानें
Bihar News: समस्तीपुर की पुलिस इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मी हो गई है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के एक गाने का वीडियो पुलिस ने शेयर किया है. जानिए संदेश.
समस्तीपुर: बिहार में पुलिस हाईटेक होती जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों को भी देख रही है. ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक हर जगह एक्टिव है. इसी कड़ी में ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समस्तीपुर की पुलिस इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मी हो गई है.
समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चार हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के एक गाने से समस्तीपुर की पुलिस जागरूक करते हुए आम लोगों की हिम्मत बढ़ा रही है. गाने के बोल हैं... "यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना, झुमका गिरा रे..."
वीडियो से पुलिस ने क्या संदेश दिया?
समस्तीपुर पुलिस ने इस गीत के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि "कोई सुने या ना सुने, हम आपकी जरूर सुनेंगे. कुछ भी गिरा हो तो नजदीकी थाने में जाकर आप हमें कहें, हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे, समस्तीपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर."
पुलिस सिर्फ गानों के माध्यम से ही नहीं बल्कि चर्चित डायलॉग (शोले के गब्बर सिंह का अरे ओ सांभा, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग करने पर कितने का फाइन है?) हो या बच्चों की चर्चित कॉमिक्स 'चाचा चौधरी' व 'साबू' के डायलॉग (नहीं साबू कानून हाथ में लेना गलत बात है, चलो चलकर थाने में एफआईआर लिखवाते हैं) और 'कटप्पा' के डायलॉग से लोगों को जागरूक कर रही है.
बता दें कि समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के तहत अलग-अलग मोबाइल रिकवरी टीम के द्वारा अभी तक सात बार बड़ी मात्रा में चोरी, झपट्टामार या फिर गुम हुए मोबाइल को खोजा है. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक करीब एक करोड़ 30 लाख मूल्य के कुल 470 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस कार्य के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही थी. पुलिस ने कई बाइक भी बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा है. समस्तीपुर की पुलिस को मोबाइल एवं बाइक रिकवरी में बिहार में पहला स्थान मिला है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Murder: दरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आए कई नाम