बिहार: किसान आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी जिलों के एसपी को निर्देश- गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई
किसानों के इस बंद के समर्थन में बिहार की सभी विपक्षी पार्टियां खड़ी हैं.इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आज के सभी जिले के एसपी को अलर्ट किया है और निर्देश दिया है कि जो भी बंद के दौरान गड़बड़ी फैलाएगा उसपर सख्ती से करवाई की जाए.
![बिहार: किसान आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी जिलों के एसपी को निर्देश- गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई Bihar: Police headquarters on alert in wake of Bharat band...know what directives issued to SP of different districts ann बिहार: किसान आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी जिलों के एसपी को निर्देश- गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/08160106/FotoJet-2020-12-08T103019.650.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसeनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है.इस बंद में किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनिययन भी उतरें हैं बताते चलें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला हैऔर इसके आक्रोश में किसानों ने आज बंद का ऐलान किया है कल यानि 9 दिसंबर को फिर से किसान और सरकार के बीच बातचीत होनी है.
किसानों के इस बंद के समर्थन में बिहार की सभी विपक्षी पार्टियां खड़ी हैं.इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आज के सभी जिले के एसपी को अलर्ट किया है और निर्देश दिया है कि जो भी बंद के दौरान गड़बड़ी फैलाएगा उसपर सख्ती से करवाई की जाए. पटना में सभी चौक-चौराहों पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए पटना में 100 मजिस्ट्रेट लगाए गए है. भारत बंद को लेकर तमाम जिलों के एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. शहर के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
बंद का असर, इन जिलों में सुबह से ही जाम शुरू
पटना-किसानों के भारत बंद को बिहार में विपक्ष की सभी पार्टियों ने समर्थन दिया है. दिन के 10 बजे के बाद विपक्ष के सभी नेता भी सड़कों पर उतरेंगे. बिहार में इस बंद को आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों का समर्थन मिला है इसके साथ ही रालोसपा और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी यानी जाप ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.
मुजफ्फरपुर. भारत बंद को लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं. ये परीक्षाएं अब 12 दिसम्बर,14 दिसम्बर और 24 दिसम्बर को होगी.
बेगूसराय-बेगूसराय जिले के ट्रैफिक चौक, हर हर महादेव चौक समेत दर्जनों जगहों पर आंदोलनकारियों ने एनएच 28 एवं एनएच 31 को जाम कर दिया है और सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं य इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर जलाकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिस आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
जहानाबाद- बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है .जहानाबाद में किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद के दौरान सुबह से ही समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.बंद समर्थकों ने एनएच 83 और एनएच 110 को जाम कर दिया। जहानाबाद के काको मोड़ पर सड़क जाम के दौरान बंद समर्थकों ने कई ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी औऱ कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं. दरभंगा-दरभंगा में किसान संगठनो के आहूत भारत बंद को लेकर आज भाकपा माले ने बैनर पोस्टर के साथ सरकार विरोधी एवं किसान हित मे नारेबाजी करते हुए सियालदह जयनगर ट्रेन को लहेरियासराय स्टेशन पर रोक दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)