पटना: सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के संबंध में एबीपी न्यूज पर दिखाई गई खबर का अब असर दिखने लगा है. प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलने के बाद एक्शन में आई पटना के बिहटा थाना की पुलिस ने अपने ही थाने के चार होमगार्ड जवान, एक ड्राइवर और एक चौकीदार को बालू माफियाओं से अवैध उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जवानों के पास से पुलिस ने एक लाख 18 हजार रुपये बरामद किए हैं.


चौकीदार के खाते में 10 लाख रुपये


इस संबंध में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अवैध बालू खनन पर संबंधित थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण के आधार पर थाना से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य भूमिका चौकीदार की रही है. उसके बैंक खाते की जानकारी निकालने पर 10 लाख रुपये के डिपोजिट होने की बात सामने आई है. इसके अलावा होमगार्ड के जवान और ड्राइवर की संपत्ति की भी जांच की जा रही है.


 






RJD Executive Meeting: परिवार के बाद रेचल की पोस्टरों में एंट्री, मीटिंग से पहले पटना में लगे पोस्टर, नई बहू की भी दिखी तस्वीर


एसएसपी ने किया ये दावा


एसएसपी की मानें तो उनके बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस गोरखधंधे में लाइनर और कुछ होटल वाले भी संलिप्त हैं. गिरफ्तार सभी लोग के पास के मोबाइल में ट्रक का नंबर और ट्रक चालकों का मोबाइल नंबर मिला है. उसके आधार पर जांच की जा रही है. जल्दी और गिरफ्तारियां की जाएंगी.


यह भी पढ़ें -


NTPC Students Protest: सुशील मोदी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, एनटीपीसी अभ्यर्थियों को लेकर की ये मांग


DMCH की 73 एकड़ जमीन गायब! दरभंगा MP ने कहा- महाराज ने दान में दी थी 300 एकड़ भूमि, पता नहीं क्या हुआ