एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए करेगी ये काम
बैठक में एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को हर स्तर से तैयार रहना होगा. क्राइम कंट्रोल के साथ वाहनों की चोरी, शराब की तस्करी को रोकना होगा.
गोपालगंज: शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत अब जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों और शातिर अपराधियों के घर जाकर पुलिस सत्यापन करेगी कि अपराधी या शराब तस्कर मुख्य धारा से जुड़े हैं या नहीं. किसी तरह की आपराधिक गतिविधि या शराब तस्करी में लिप्त होने की सूचना पर जमानत रद्द करायी जाएगी.
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
गुरुवार को जिले भर के पुलिस अफसरों के साथ पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बैठक की. बैठक में उत्पाद अधीक्षक के अलावा सदर एसडीओ उपेंद्र पाल भी मौजूद रहे. एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को हर स्तर से तैयार रहना होगा. क्राइम कंट्रोल के साथ वाहनों की चोरी, शराब की तस्करी को रोकना होगा. क्राइम मीटिंग की समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर पुलिस अफसरों से चर्चा की गई, जिसमें जेल से बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.
बैठक में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.
नेपाल, पंजाब और यूपी को बना रहे ठिकाना
आपराधिक वारदात या शराब तस्करी को अंजाम दे रहे बड़े माफिया पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा नेपाल में जाकर पनाह लेते हैं. पुलिस अब उन राज्यों में भी अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी करेगी. फरार अपराधियों की संपत्ति भी तेजी से कुर्क की जाएगी. एसपी की ओर से पुलिस को वारंट और इश्तिहार की प्रक्रिया समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.
यूपी, पंजाब व हरियाणा पुलिस से सहयोग
सीमावर्ती इलाके में अपराधियों और शराब के बड़े तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए यूपी, पंजाब और हरियाणा की पुलिस से भी सहयोग ली जा रही है. यूपी के देवरिया, कुशीनगर, भाटपार रानी, पटहेरवा आदि इलाके में बिहार-यूपी पुलिस समन्वयक बनाकर अपराधियों के विरुद्ध काम कर रही है. यूपी-बिहार के संयुक्त कार्रवाई में अब तक कई अपराधी गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान
बिहारः मोदी कैबिनेट में JDU को मिली एक सीट पर RJD का तंज, कहा- नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी