Watch: बिहार के दारोगा जी तो गजब निकले! शराब माफिया का तोता से पूछा पता, मिट्ठू बोलता रहा- कटोरे-कटोरे
Gaya Police Parrot Talk Video: बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस छापेमारी करने गई थी. घर में एक भी सदस्य नहीं मिला तो पुलिस तोता से ही पूछने लगी.
![Watch: बिहार के दारोगा जी तो गजब निकले! शराब माफिया का तोता से पूछा पता, मिट्ठू बोलता रहा- कटोरे-कटोरे Bihar Police Inspector of Gaya Asked about address of the liquor mafia with parrot Video Viral ann Watch: बिहार के दारोगा जी तो गजब निकले! शराब माफिया का तोता से पूछा पता, मिट्ठू बोलता रहा- कटोरे-कटोरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/8db54cb132bfb68216ac8b12b4ad1ce71674632466245169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना पर शराब तस्कर के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो शराब तस्कर फरार हो गया. घर का कोई सदस्य नहीं मिला. मिला भी तो बंद पिंजरे में एक तोता था. पुलिसकर्मियों को देख बंद पिंजरे में तोता कटोरा-कटोरा बोलने लगा. इस दौरान पुलिस को लगा कि शायद शराब तस्कर यानी तोता अपने मालिक के बारे में कुछ बताए. बिहार के दारोगा जी तोता से सवाल-जवाब करने लगे.
दारोगा कन्हैया कुमार ने तोता से पूछा- ऐ तोतवा अमृत मल्लाह कहां गया? कटोरा में दारू बनाता है? अमृत मल्लाह कहां गया? कहां गया तुम्हारा मालिक? तोरा छोड़कर भाग गया मिट्ठू... इस दौरान दारौगा कन्हैया कुमार इस अंदाज में सवाल करते रहे और तोता कटोर-कटोरे कर जवाब देता रहा.
तोता पर भी नहीं चला दारोगा जी का 'डंडा'! ऐ तोता... तुम्हारा मालिक कहां गया... तोता ने नहीं बताया मालिक का पता... सुनिए दारोगा जी और तोता की बातचीत... आप भी समझिए जरा... गया का वीडियो है. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/qQp0QPzfu6
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 25, 2023
छापेमारी करने के लिए गई थी पुलिस
मामला गया जिले के गुरुआ थाने का है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दारोगा कन्हैया कुमार तोता से बात करते नजर आ रहे हैं. बीते मंगलवार की रात पुलिस छापेमारी करने गई थी. बाहरी लोगों को देखकर तोते ने आवाज लगाना शुरू कर दिया. इन सबके बीच अब यह वीडियो चर्चा में है.
ज्ञात हो पुलिस अवैध शराब की बिक्री और भट्ठियों को नष्ट करने के लिए डॉग, ड्रोन की मदद ले रही है. शराब को नष्ट कर रही है. भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. शराब का सेवन करने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच कर लोगों को पकड़ रही है. इन सबके बीच तोता से शराब माफिया के बारे में पुलिस की पूछताछ का ये वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: पुलिस ने गेस्ट हाउस में की छापेमारी, सेक्स रैकेट का खुलासा, हिरासत में संचालक समेत तीन लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)