गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना पर शराब तस्कर के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो शराब तस्कर फरार हो गया. घर का कोई सदस्य नहीं मिला. मिला भी तो बंद पिंजरे में एक तोता था. पुलिसकर्मियों को देख बंद पिंजरे में तोता कटोरा-कटोरा बोलने लगा. इस दौरान पुलिस को लगा कि शायद शराब तस्कर यानी तोता अपने मालिक के बारे में कुछ बताए. बिहार के दारोगा जी तोता से सवाल-जवाब करने लगे.


दारोगा कन्हैया कुमार ने तोता से पूछा- ऐ तोतवा अमृत मल्लाह कहां गया? कटोरा में दारू बनाता है? अमृत मल्लाह कहां गया? कहां गया तुम्हारा मालिक? तोरा छोड़कर भाग गया मिट्ठू... इस दौरान दारौगा कन्हैया कुमार इस अंदाज में सवाल करते रहे और तोता कटोर-कटोरे कर जवाब देता रहा.






छापेमारी करने के लिए गई थी पुलिस


मामला गया जिले के गुरुआ थाने का है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दारोगा कन्हैया कुमार तोता से बात करते नजर आ रहे हैं. बीते मंगलवार की रात पुलिस छापेमारी करने गई थी. बाहरी लोगों को देखकर तोते ने आवाज लगाना शुरू कर दिया. इन सबके बीच अब यह वीडियो चर्चा में है.


ज्ञात हो पुलिस अवैध शराब की बिक्री और भट्ठियों को नष्ट करने के लिए डॉग, ड्रोन की मदद ले रही है. शराब को नष्ट कर रही है. भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. शराब का सेवन करने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच कर लोगों को पकड़ रही है. इन सबके बीच तोता से शराब माफिया के बारे में पुलिस की पूछताछ का ये वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है.


यह भी पढ़ें- Bettiah News: पुलिस ने गेस्ट हाउस में की छापेमारी, सेक्स रैकेट का खुलासा, हिरासत में संचालक समेत तीन लोग