Rohini Acharya: राबड़ी आवास पहुंची SIT, रोहिणी आचार्य के मामले में हुई पूछताछ
Rohini Acharya News: सारण से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य कई विवादों में फंसती जा रही हैं. वहीं, बॉडीगार्ड मामले में बिहार पुलिस की टीम राबड़ी आवास पहुंचकर इसमें पूछताछ की.
Rohini Acharya: छपरा में राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड घूमने मामले में एक बड़ा अपडेट गुरुवार को सामने आया है. आज पुलिस विभाग की विशेष टीम राबड़ी आवास पहुंची थी वहां उसने पूरे मामले की जांच की. वहां उपस्थित बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में पूछताछ की. लगभग आधे घंटे तक राबड़ी आवास पर बिहार पुलिस की विशेष टीम रही और पूछताछ के बाद निकल गई.
रोहिणी आचार्य पर ये है आरोप
बता दें कि इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि रोहिणी आचार्य पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल कर रही हैं जो अचार संहिता का उल्लंघन है. अपनी मां की सुरक्षा कवर और एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करते हुई रोहिणी आचार्य पाई गई हैं. रोहिणी आचार्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो आयोजित की थीं. रोड शो में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा प्रभारी भोला रोहिणी आचार्य के साथ दिख रहा है. चुनाव प्रचार में उनकी मां के सुरक्षा कर्मी का होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
कई विवादों से घिर गई हैं रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य इन दिनों कई विवादों से घिरी हुई हैं. सारण हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार उन पर आरोप लगा रही है. इस मामले में जमकर बयानबाजी भी हो रही है. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर भी बीजेपी रोहिणी आचार्य को घेर रही है. रोहिणी आचार्य के नामांकन में कई विवरण को बीजेपी गलत बता रही है. वहीं, यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. इस सब के बीच सारण सीट बिहार की हॉट सीट बनी हुई है. जिसकी पूरे बिहार में खूब चर्चो हो रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'वो तो हनीमून भी मनाने...', हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक कटिंग पर जीतन राम मांझी का तंज