DM सुब्रत सेन के घर से चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो ये गिरोह सुपौल के अलावे भागलपुर, नवगछिया, कटिहार और किशनगंज जिले में चोरी की घटना को अंजाम देता था. सीमांचल और कोसी के कई थाने की पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने डीएम सुब्रत सेन के पैतृक घर से चोरी मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मामले में पूर्णिया जिले के रहने वाले तीन शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों में एक महिला आरती देवी भी शामिल है. इनके पास से चोरी के गहने, एक लोडेड पिस्टल सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है.
गिरोह कई जिलों में करता था चोरी
पुलिस की मानें तो ये गिरोह सुपौल के अलावे भागलपुर, नवगछिया, कटिहार और किशनगंज जिले में चोरी की घटना को अंजाम देता था. सीमांचल और कोसी के कई थाने की पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. खास बात यह है कि यह गिरोह पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं का सहारा लेता था और गिरोह में महिलाओं को शामिल कर चोरी की घटना को अंजाम देता था.
लगातार 8 घरों में की थी चोरी
गौरतलब है कि 2 जनवरी को सुपौल जिले के राधोपुर स्थित भागलपुर डीएम सुब्रत सेन के पैतृक घर सहित तीन अन्य घरों में इस गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उन्होंने 4 जनवरी को सदर थाना इलाके के पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें जदयू का जिला कार्यालय भी शामिल है.
इस घटना के बाद एसपी मनोज कुमार ने एसआईटी का गठन कर दिया था. गठित एसआईटी को एएसपी रामानंद कौशल और सदर एसडीपीओ इंद्रप्रकाश ने लीड किया और कुछ ही दिनों में चोरों की पूरी जानकारी निकाल ली.
10 से 12 सदस्य घटना को देते थे अंजाम
इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कुछ जगहों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा की. इस दौरान कई तथ्य सामने आए जिस आधार पर पुलिस ने पूर्णिया से चोरों के सरगना मो.सोहेल सहित 3 चोर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चोरों के गिरोह में 10 से 12 सदस्य हैं, जिसमें महिला भी शामिल है. ये गिरोह कार से घूम-घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. फिलहाल इस चोरी के वारदात में इस्तेमाल किये गये स्कार्पियों को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
स्वर्ण व्यवसायी भी गिरोह में है शामिल
पुलिस की मानें तो इस गिरोह में पूर्णिया का एक स्वर्ण व्यवसायी भी शामिल है, जो पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया है. चोर गिरोह में शामिल ये स्वर्ण व्यवसायी चोरी के जेवरात खरीदता है, जिसकी वजह से वो पहले भी जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें -
बिहार: मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी, बाप-बेटा समेत तीन जख्मी थाने में रिश्वत लेने के आरोप में तीसरी बार सस्पेंड हुआ बिहार पुलिस का मुंशी