बिहार में अब पुलिस भी असुरक्षित! थाना से लौट रहे दारोगा की कनपटी पर सटाई बंदूक, 6 बदमाशों ने मिलकर लूटा
Bihar Crime News: गुरुवार की देर शाम की घटना है. दारोगा उमाशंकर सिंह की पोस्टिंग नवगछिया थाने में है. देर शाम बाइक से बिहपुर थाने से लौट कर नवगछिया आ रहे थे.
भागलपुर: बिहार में बदमाशों के खौफ से ऐसा लग रहा है कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. नवगछिया के खरीक एनएच-31 पर प्रखंड कार्यालय के पास गुरुवार की देर शाम दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक दारोगा को लूट लिया. कनपटी पर बंदूक सटाई और हथियार के बल पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा उमाशंकर सिंह से उनकी बाइक समेत अन्य सामान को लूट लिया है.
दारोगा उमाशंकर सिंह किसी काम से बिहपुर थाना गए थे. वहां से देर शाम बाइक से ही नवगछिया लौट रहे थे. इसी दौरान उनके साथ खरीक एनएच-31 पर प्रखंड कार्यालय के पास यह घटना हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर खरीक, नवगछिया, परवत्ता, झंडापुर, बिहपुर थाने की पुलिस और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
बाइक, बैग, पर्स, और मोबाइल लूटा
इस मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी दारोगा उमाशंकर सिंह से ली. एसडीपीओ के नेतृत्व में ही बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे पहले अपराधियों ने ओवरटेक कर दारोगा को रोका. इसके बाद कनपटी में बंदूक सटा दी. बाइक, बैग, पर्स और मोबाइल को लूट लिया. पर्स में नकद और बैग में कई जरूरी कागजात थे.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
बता दें कि खरीक एनएच 31 पर पहले भी कुछ ऐसी घटना हो चुकी है. 10 मार्च को खरीक थाने के थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान को अपराधियों ने जान मारने की धमकी दे डाली थी. अभद्र व्यवहार किया था. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दारोगा के साथ की गई लूटपाट की घटना की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें- Patna Kidnapping Case: '40 लाख दो नहीं तो...', पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती