VIDEO: नवरात्र में अपनी 'महिला शक्ति' को वीडियो के जरिए दिखा रही बिहार पुलिस, जानिए कौन 'WO SHAKTI HAI'?
Bihar Women Police: राज्य की महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों की सेवा को अपना धर्म बनाया है. इस नवरात्र बिहार पुलिस अपनी ऐसी ही महिला शक्ति को लोगों से रू-ब-रू करा रही है.
Bihar Police Showing Its Women Power: बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में सार्वाधिक है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने विभिन्न इकाइयों की उपलब्धियों व कार्यशैली को प्रदर्शित करने के लिए बिहार पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया कैंपेन चला रही है. इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की मजबूत छवि को लोगों तक पहुंचाना है. नवरात्र पर बिहार पुलिस के विभिन्न विंग में काम कर रही 'महिला शक्ति' को दुर्गा के नौ रूपों के रूप में दिखाया जा रहा है.
बिहार पुलिस के हर विंग में हैं महिलाएं
इस कड़ी में अब तक बिहार पुलिस को अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 6 वीडियो (ATS, Traffic Police, GRP, STF, SDRF एवं ERSS के कार्यों को उल्लेखित करते हुए) डाले गए हैं. इस कैंपेन के माध्यम से बिहार पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका और उनकी बढ़ती भागीदारी एवं पुलिस की सुरक्षा तैयारियों को दिखाया है। इन वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है कि कैसे बिहार पुलिस के हर विंग में महिलाएं बेहतर काम कर रही हैं.
#BiharPolice के #traffic विंग की #नारी_शक्ति यातायात प्रबंधन एवं सुचारू संचालन के लिए 24×7 है तैयार....
— Bihar Police (@bihar_police) October 4, 2024
.
.#BiharTrafficPolice #Navratri2024 #नवरात्रि #Bihar #DurgaPuja2024 @BiharHomeDept @IPRDBihar pic.twitter.com/OlKQrTd2xp
बात एटीएस में काम कर रही महिला पुलिसकर्मी की हो या राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रेफिक संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मी या फिर एमर्जेंसी में डायल 112 के जरिए इंसटेंट सर्विस दे रही ईआरएसएस की महिला जवान, राज्य की इन महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों की सेवा को अपना धर्म बनाया है. इस नवरात्र बिहार पुलिस अपनी ऐसी ही महिला शक्ति को लोगों से रू-ब-रू करा रही है.
बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर के एसपी विशाल शर्मा ने पहले दिन एटीएस का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "वो शस्त्र तभी उठाती हैं, जब सामने वाला का हथियार गिराना हो. इन युवा व बहादुर महिलाओं के दिल से सलाम, जिन्होंने नारी शक्ति को चरितार्थ किया है."
State Disaster Response Force (SDRF) में #BiharPolice की #नारी_शक्ति बाढ़, भूकंप, आग, रेल दुर्घटना सहित सभी प्रकार के आपदाओं से निपटने के लिए #24x7 रहती है तैयार....
— Bihar Police (@bihar_police) October 7, 2024
.
.#navratri2024 #नवरात्रि #DurgaPuja2024 #Bihar@BiharHomeDept @IPRDBihar pic.twitter.com/q2hTh1qulw
बता दें कि बिहार पुलिस ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया को जागरूकता का एक सशक्त माध्यम बनाया है, जिससे ट्रैफिक नियमों, साइबर अपराधों और सुरक्षा उपायों के प्रति आम जनता को सचेत किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर निरंतर चलाए जा रहे इन अभियानों के जरिए पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, साइबर फ्रॉड से बचने, और त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए निरंतर जागरूक कर रही है.
विडीयोज पर मिल रहीं लोगों की तारीफें
बिहार पुलिस के जरिए जारी किए जा रहे इन विडीयोज पर लोगों की खूब तारीफें मिल रही हैं. आम लोगों का कहना है कि नवरात्र में अपनी महिला शक्ति को दिखाकर बिहार पुलिस ने बहुत अच्छी पहल शुरू की है. इन वीडियो के जरिए दुर्गा के 6 रूपों को अबतक दिखाया जा चुका है. बाकी वीडियो का भी लोगों को इंतजार है कि अब बिहार पुलिस महिला शक्ति के किस रूप से लोगों को रूबरू कराएगी.
ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy 2024-25: HC के फैसले के बाद BCA ने किया बिहार रणजी टीम का ऐलान, 20 सदस्यीय दल रोहतक के लिए रवाना