मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से मंगलवार को बरियारपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद की मौत का मामला प्रकाश में आया था. ऐसी चर्चा थी कि जवान ने खुदकुशी की है. लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जवान ने खुदकुशी नहीं की थी. बल्कि थाने में तैनात पुलिस जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में उसकी मौत हुई है.


अचानक शौचालय में करने लगा फायरिंग


इस संबंध में मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पीसी कर बताया कि मृतक होमगार्ड जवान मो. जाहिद जो पिछले काफी दिनों डिप्रेसन में चल रहा था, बीती रात लगभग 11.45 बजे अपने बैरक से निकल कर थाना परिसर स्थित शौचालय गया. वहां वो अचानक फायरिंग करने लगा. ऐसे में थाने में मौजूद पुलिस ने किसी अपराधी या नक्सली के होने का अंदेशा जताते हुए जवाबी फायरिंग की.


उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग की गई. वहीं, जब फायरिंग शांत होने के बाद वहां जाकर देखा गया तो होमगार्ड जवान मृत पड़ा हुआ था.


वरीय अधिकारियों को दी गई सूचना


एसपी ने बताया कि इस घटना की सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल को दे दी गई है. इस संदर्भ में बोर्ड का गठन किया गया है, जिसकी देख रेख में उक्त होमगार्ड के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.


मृतक जवान पर दर्ज होगा एफआईआर


उन्होंने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान ने दो तीन दिन पहले ही बरियारपुर थाना ड्यूटी पर आया था. उसे 50 राउंड गोलियां लाइन से कमान पर मिलि थी, जिसमें से बीती रात उसने 10 चक्र गोलियां चलाई थीं. वहीं, पुलिस की तरफ से 23 गोलियां चली हैं. इस मामले में मृतक जवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


पटना पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका

कांग्रेस किसान मोर्चा की बैठक के दौरान हंगामा, भक्त चरण दास के सामने चली कुर्सियां