धक्का देने के बाद स्टार्ट होती है बिहार पुलिस की जीप! क्राइम पर कैसे लगेगा ब्रेक?
पुलिस की बदहाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो जिले के करगहर थाने का है.
![धक्का देने के बाद स्टार्ट होती है बिहार पुलिस की जीप! क्राइम पर कैसे लगेगा ब्रेक? Bihar police jeep starts after pushing! How will break take place on crime? ann धक्का देने के बाद स्टार्ट होती है बिहार पुलिस की जीप! क्राइम पर कैसे लगेगा ब्रेक?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/19125725/Screenshot_2020-12-19-07-14-35-771_com.gallery.player_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: सूबे में क्राइम कंट्रोल को लेकर किए जा रहे दावे के बीच बिहार के रोहतास जिले से बिहार पुलिस की बदहाल स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बिहार पुलिस की जीप को धक्का देते दिख रहे हैं. बीच सड़क पर बंद पड़ी जीप को दो पुलिसकर्मी जी-जान से धक्का देते दिख रहे हैं. कुछ देर तक धक्का देने के बाद जीप स्टार्ट होती है, जिसके बाद पुलिस जवान जीप में बैठते हैं और चलते बनते हैं.
पुलिस की बदहाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो जिले के करगहर थाने का है. मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना पुलिस जब पुलिस पेट्रोलिंग के लिए अपने वाहन को लेकर सड़क पर निकली तो वाहन खराब हो गई. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद वाहन को दोबारा स्टार्ट किया. इधर, इस पूरे प्रकरण को स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गौरतलब है कि रोहतास जिले में पिछले 10 दिनों में 6 से अधिक हत्या और लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. यही वजह है कि सासाराम सांसद छेदी पासवान ने रोहतास एसपी को निकम्मा और निठल्ला करार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गृह विभाग और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रोहतास एसपी को हटाने तक की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखकर गृह मंत्री से कहा कि रोहतास जिला के एसपी की लापरवाही के कारण उनके संसदीय क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना वायरसः बिहार में सामने आए 535 नए संक्रमित मरीज, 2.45 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या बिहार: बम को बॉल समझ कर बच्चों को खेलना पड़ा मंहगा,पटना सिटी में बम विस्फोट में बच्चे जख्मी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)