मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में बुधवार को पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना जिले के भोपतपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला गांव की है. मिली जानकारी अनुसार शराब का कारोबार करने की सूचना मिलने पर जिले की कोटवा और भोपतपुर थाना पुलिस भोपतपुर के नयका टोला गांव निवासी छोटे लाल यादव के घर में छापेमारी करने पहुंची थी.  


बीच-बचाव करने गई थी मृतका


बताया जाता है कि जिस वक्त पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी, उस वक्त छोटे लाल यादव के परिवार के सभी सदस्य गेंहू की कटनी के लिए खेत पर गए हुए थे. घर में केवल वे और उनकी 65 साल की मां सुशीला देवी थी. ऐसे में जब छोटे लाल ने छापेमारी का विरोध किया तो पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान बीच बचाव के लिए उसकी मां भी आई, जिसे पुलिस लात-घूंसों से मारा. पुलिस की पिटाई से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 


थानाध्यक्ष ने महिला के साथ की मारपीट


महिला की मौत के बाद पुलिस भाग खड़ी हुई. जबकि ग्रामीणों ने पुलिस के तीन वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतका के बेटे छोटे लाल यादव ने बताया कि वो घर में ही छोटा सा किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. आज सुबह दुकान में शराब बेचने की सूचना पाकर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने महिला के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.


घटना की सूचना पाकर एसपी अभियान प्रकाश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने एएसपी अभियान से कोटवा थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार


बिहार: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, CM नीतीश ने किया एलान