पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी दिया. राजधानी के गर्दनीबाग में दो दिवसीय धरने पर बैठे शिक्षकों पर पुलिस जमकर लाठियां चटकाईं हैं. पुलिस के लाठीचार्ज में कई महिला-पुरूष शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गए हैं.
दो दिनों से कर रहे थे प्रदर्शन
मिली जानकारी अनुसार शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर बिहार भर के अभ्यर्थी दो दिनों से गर्दनीबाग के धरना स्थल पर धरना दे रहे थे. लेकिन मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे धरना प्रदर्शन वाले स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और जबरन धरना को खत्म कराना चाहा.
पुलिस ने की शिक्षक अभ्यर्थियों की जमकर पिटाई
ऐसे में शिक्षकों ने पुलिस का विरोध किया. देखते ही देखते स्थिति काफी तनाव पूर्व हो गयी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई शिक्षक और शिक्षिका घायल हो गया. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धरना स्थल पर अचानक हुई लाठीचार्ज से अफरातफरी मच गई. विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जमकर पीटा है. कुछ अभ्यर्थियों के सिर फूटे हैं. वहीं, कई को हाथ में चोट आई है.
बता दें कि कड़ाके की ठंड में भी गर्दनीबाग धरना स्थल पर सैकड़ों नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी डटे हुए थे. वे हर हाल में सरकार से नियोजन को लेकर लिखित आश्वासन मांग रहे थे. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया.
ये है शिक्षक अभ्यर्थियों की मुख्य मांग
शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि जिला स्तर पर ओपेन कैंप के माध्यम से काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण करने संबंधी शेड्यूल जल्द से जल्द जारी किया जाए. काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत प्रमाण-पत्र की जांच की जाए और उसके बाद स्कूल में योगदान कराया जाए.
यह भी पढ़ें -
'तांडव' विवाद पर बोले आरसीपी सिंह- किसी के पास किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं
तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?