Police Lathicharged On Youth Congress workers: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार (24 जुलाई) को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. पटना में हुए विरोध प्रदशन में सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जब कार्यकर्ता विधानसभा मार्च के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिया
लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कार्यकर्ता इधर उधर भागने लगे. कईयों को चोटें भी आईं. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास पर भी पुलिस ने लाठियां चटकाईं और प्रदर्शन कर रहे श्रीनिवास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस बीच कांग्रेस नेताओं और पुलिस में बहस भी हुई और धक्का-मुक्की भी हो गई. घटना में कई कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
बढ़ते अपराध और पेपर लीक को लेकर किया प्रदर्शन
दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध, बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर, अग्निवीर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पटना के बोरिंग रोड चौराहे से विधानसभा मार्च के लिए निकाले थे, जिन्हें मौके पर तैनात पुलिस ने रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी पर पुलिस ने लाठिचार्ज कर दिया.
बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को भी पुलिस ने चौकीदार-दफादार संघ और होमगार्ड अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाईं थीं. वो लोग भी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद चौकीदार-दफादार संघ और पासवान समाज के लोग उग्र हो गए. दलित सेना के एक कार्यकर्ता बुरी तरह घायल भी हुए थे. बुधवार को फिर पुलिस ने कांग्रेस प्रर्दशनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Monsoon Session: 'कुछ जानती हो जो बोल रही हो...', विपक्ष की महिला सदस्य पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार