Bihar Police Lathicharged: पटना में इजाजत नहीं मिलने के बावजूद गांधी मैदान में आज रविवार (29 दिसंबर) को BPSC अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. स्थिति को कंट्रोल में रखने की कोशिश जारी थी, लेकिन शाम होते-होते स्थिति बिगड़ गई.


सीएम हाउस जा रहे थे अभ्यर्थी


दरअसल पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे. शाम होते-होते सभी छात्र जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस के जरिए उन्हें रोका गया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की. छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और वाटर कैनन का भी इस्तमाल किया. लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया.






नहीं मिली थी प्रदर्शन की इजाजत


बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार को पत्र जारी कर प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर गांधी मैदान से आगे निकल गए और मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला. प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था.






इस भीड़ को जेपी गोलंबर के पास रोकने की कोशिश की जा रही थी, क्योंकि डाकबंगला चौराहे पर पहुंचने पर पूरा शहर बुरी तरह से जाम में फंस जाता. इस पूरी स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि शनिवार को ही प्रशांत किशोर ने शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संसद का आह्वान किया था और जिला प्रशासन से पत्र लिखकर अमुमती मांगी थी, जो नहीं मिली. 


ये भी पढ़ेंः बाबरी मस्जिद विवाद को खत्म कराने में निभाई अहम भूमिका, किशोर कुणाल के कार्य समाज के लिए अमूल्य विरासत