पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र घायल
Patna Lathicharged: बिहार के पटना में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे.
Bihar Police Lathicharged: बिहार के पटना में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. उसी दौरान पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं.
बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर रहे थे अभ्यर्थी
पटना में BPSC अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें पीट दिया. कई अभ्यर्थी घायल हुए. ये लोग 18 दिसंबर से लगातार गर्दनीबाग में धरना दे रहे थे. आज आंदोलन का आठवां दिन था और उग्र आंदोलन करते हुए बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने आज अभ्यर्थी पहुंच गए थे. बीपीएससी ने सिर्फ पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र की परीक्षा रद्द की है. अब अभ्यर्थी सभी परीक्षा के री एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों का सपोर्ट किया था तो पप्पू यादव 12 घंटा से अधिक धरनास्थल पर अभ्यर्थियों के साथ बैठे थे.
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को 70 वीं बीपीएससी पिटी परीक्षा ली थी, जिसमें 950 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पटना के बापू परीक्षा परिसर पर 12000 पैसा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन वहां जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. सभी 12000 अभ्यर्थियों की आगामी 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा ली जाएगी.
अभ्यर्थी कई दिनों से कर रहे थे री एग्जाम की मांग
इस घोषणा के बाद बीपीएससी अभ्यर्थी सभी परीक्षा केंद्रों पर हुए परीक्षा को रद्द करने और सभी अभ्यर्थियों का री एग्जाम लेने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे हुए थे. आज आठवां दिन था और आज उन लोगों का सब्र का बांध टूटा और काफी संख्या में बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, जिसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई और अभ्यर्थियों को खदेड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः विवादों से घिरे रहने वाले राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के अच्छे रहेंगे सीएम से संबंध? JDU ने दिया जवाब