Bihar Police: बिहार पुलिस क्यों लूट रही वाहवाही? इस 'मुकाबले' में पीछे हो गए राज्य सरकार के सारे विभाग
Bihar Police Number One on Social Media: सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया पर नंबर वन बन गई है.
![Bihar Police: बिहार पुलिस क्यों लूट रही वाहवाही? इस 'मुकाबले' में पीछे हो गए राज्य सरकार के सारे विभाग Bihar Police Number One on Social Media Twitter Facebook Instagram Other Department Lag Behind Bihar Police: बिहार पुलिस क्यों लूट रही वाहवाही? इस 'मुकाबले' में पीछे हो गए राज्य सरकार के सारे विभाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/1929e9fadf35153158c6ca3200c91bbc1722353456812169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Police News: बिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. इस उपलब्धि के चलते खूब वाहवाही भी हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार के अन्य विभागों के मुकाबले बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर नंबर वन बन गई है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) को मिलाकर लगभग 13 लाख 17 हजार फॉलोअर्स हैं. यह आंकड़ा मंगलवार (30 जुलाई, 2024) शाम तक का है.
किस प्लेटफॉर्म पर कितने फॉलोअर्स एक नजर में देखें
- फेसबुक- 712K (7 लाख 12 हजार)
- इंस्टाग्राम- 134K (1 लाख 34 हजार)
- ट्विटर- 471K (4 लाख 71 हजार)
दूसरे पर बिहार बोर्ड तो तीसरे नंबर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
राज्य में तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर) पर फॉलो किए जाने के मामले में बिहार पुलिस के बाद बिहार बोर्ड दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है.
वहीं प्रदेश के अन्य सरकारी विभाग/संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं. सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग फेसबुक पर दूसरे स्थान पर है जबकि बिहार में तीसरे स्थान पर बिहार बोर्ड है.
अन्य राज्यों की तुलना में बिहार पुलिस कहां?
अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है. वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. फेसबुक पर बिहार पुलिस 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में तीसरे नंबर पर है.
फॉलोअर्स की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि
बता दें कि फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते जून माह की बात की जाए तो बिहार पुलिस के फेसबुक पेज का रीच 90 लाख 30 हजार रहा. साथ ही फॉलोअर्स की संख्या में 60 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक रहा. फॉलोअर्स की संख्या में 10 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बीते माह जून में ट्विटर का रीच 23 लाख से अधिक है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पेड़ पर यूट्यूबर का लटकता हुआ मिला शव, कॉल मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)