मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिहार पुलिस की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां शराबबंदी के नाम पर स्थानीय थाना पुलिस एक महिला के घर में घुस गई. ऐसे में घर में खुद को अकेला पाकर महिला ने पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो बनाना शुरू किया. लेकिन वीडियो बनाते देख पुलिसकर्मी इतने बौखला गए कि उन्होंने महिला पर डंडा चला दिया. हालांकि ये पूरी घटना महिला द्वारा बनाए जा रहे वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. अब आरेजडी ने पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.


जानें क्या है पूरा मामला


पीड़ित महिला संजम सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि घटना इसी महीने के 15 तारीख की है, जब वह घर में अकेली थी. दोपहर का समय था, अचानक मिठनपुरा थाने की पुलिस ने दो महिला आरक्षी बलों के साथ उनके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर पुलिस घर के अंदर आ गई और उन्होंने बताया कि टेलिफोनिक सूचना मिली है कि आपके घर में शराब और गांजे का स्टॉक रखा हुआ है. पुलिस ने घर में रखे तमाम सामानों को बिखेर दिया. गोदरेज-अलमीरा को खुलवा कर चेक किया गया. बेड को चेक किया और जब घर में कुछ नहीं मिला तो पुलिस वापस लौट गई.


Bihar News: 'कूल' बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचा युवक, Viral Video देखने पर पुलिस ने की कार्रवाई


महिला की मानें तो सरकार द्वारा लागू की गई शराबबंदी कानून से उसे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन पुलिस ने जो व्यवहार उसके साथ किया ये कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है. वो सरकार के शराबबंदी कानून का समर्थन जरूर करती हैं, लेकिन पुलिस के इस नाजायज हरकत पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 


इंस्पेक्टर ने झाड़ लिया पल्ला


इधर, जब मिठनपुरा थाना के इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिंह से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की. लेकिन जब उन्हें पूरी घटना बताई गई तब उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त छापेमारी में वे खुद भी थे. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उस घर में अवैध शराब और गांजा का स्टॉक रखा हुआ है. जांच के दौरान कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. महिला के ऊपर डंडा चलाने के प्रश्न पर वे बचते दिखे. उन्होंने कहा कि डंडे से सामान को साइड किया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें -


बिहार विधानसभा न जाकर नालंदा में 'कैंप' कर रहे CM नीतीश, क्या किसी बड़े सियासी धमाके की चल रही है प्लानिंग?


Jehanabad News: मारपीट में घायल होने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती, इलाज के बीच ही दोबारा शुरू हो गई बहस, फिर...