बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, हिरासत में युवक की बेरहमी से की पिटाई, घायल होने पर किया ये काम
थाने में पुलिस और महिला के भाई ने शख्स की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके हाथ और कमर की हड्डी टूट गई. इतना ही नहीं पिटाई के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय गांव के पास सड़क पर छोड़ दिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से पुलिस कस्टडी में शख्स की बेरहमी से पिटाई मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मगदमपुर वार्ड-4 के रहने वाले अजित कुमार की पत्नी गुड़िया ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ने शराब के नशे में उसकी और बच्चों की पिटाई कर घर में बंद कर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने लाई और पुलिस कस्टडी में उसकी बेरहमी से पिटाई की.
इधर, पीड़ित युवक का कहना है कि नोटबंदी के दौरान उसके ससुराल वालों ने उससे तीन लाख रुपये कर्ज के रूप में लिए थे. बार-बार रुपये मांगने के बाद भी ससुराल वाले रुपये वापस नहीं कर रहे थे. ऐसे में गुस्स्से में आकर उसने अपनी पत्नी को दो-चार थप्पड़ मारा था. पिटाई के बाद पत्नी और साले ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस द्वारा पहले उसकी उसके घर पर पिटाई की गई, फिर थाने लाया गया.
थाने में पुलिस और महिला के भाई ने शख्स की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके हाथ और कमर की हड्डी टूट गई. इतना ही नहीं पिटाई के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय गांव के पास सड़क पर छोड़ दिया. इधर, परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तब परिजनों ने शख्स को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.
इधर, पुलिस कस्टडी में बेरहमी से युवक की पिटाई किए जाने और अस्पताल में इलाज नहीं होने की सूचना पर विभूतिपुर से सीपीएम विधायक अजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में पहले पीड़ित से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली, फिर अस्पताल में पिछले तीन दिनों से युवक को समुचित इलाज नहीं दिए जाने को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को जमकर फटकार लगाई. साथ ही पुलिस की इस जायजति के खिलाफ सदन में आवाज उठाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कैमूर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कई अर्धनिर्मित हथियार किया बरामद, चार गिरफ्तार बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- देश के विकास के लिए वन नेशन वन इलेक्शन है जरूरी