जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के अस्पताल मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम औरंगाबाद से ड्यूटी कर घर लौट रहे बिहार पुलिस के जमादार सुरेंद्र दास की रास्ते में ही मौत हो गई. बीच सड़क पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें आननफानन गोद में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


औरंगाबाद में पदस्थापित थे सुरेंद्र


जमादार सुरेंद्र दास शहर के अंबेडकर नगर के रहने वाले थे. उनके बेटा प्रेम कुमार ने बताया कि वे औरंगाबाद में पदस्थापित थे. वहां ड्यूटी करने के बाद वे अपने घर जहानाबाद लौट रहे थे. जहानाबाद अस्पताल मोड़ के पास पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने फोन कर सूचना दी कि वे पुल के पास हैं और उनकी तबीयत काफी खराब हो गई है. 


क्या कहते हैं डॉक्टर? 


सूचना मिलने के बाद बेटा प्रेम समेत परिवार के अन्य लोग दौड़े-दौड़े पुल के पास पहुंचे और उन्हें सड़क से उठाकर सदर अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बाबत सदर अस्पताल में तैनात डॉ. ए.के नन्दा ने बताया कि परिजनों ने जब तक मरीज को अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की वजह हार्ट अटैक या लू भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कोरोना मरीजों से गिरिराज सिंह की अपील- घबराएं नहीं, सरकारी अस्पतालों में कराएं इलाज


पप्पू यादव ने ओसामा से की मुलाकात, कहा- जब गोद में थे तेजस्वी, तब लालू यादव का साया थे शहाबुद्दीन