Police Public Clash In Triveniganj Supaul: सुपौल के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को दोपहर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. किसी विवाद को लेकर नाराज ये लोग पुलिस पर दबाव बनाने आए थे.


थाने में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी 


थाने पहुंचे लोगों को पुलिस ने बाहर से ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहां से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम के कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे और उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा, जिसके बाद जदिया एसएचओ राजीव कुमार और पुलिस बल सब गाड़ी से उतरकर  पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे, जिसे देख कर भीड़ ने अचानक उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उसे खदेड़ने लगे. 


जिसमें जदिया एसएचओ राजीव कुमार चोटिल हो गए. तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला उसे तान दिया और पुलिस बल एक्शन में आए और जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.


घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. मामले की गहन जांच जारी है. 


त्रिवेणीगंज एसडीएम का क्या है कहना?


मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोग सड़क जाम किए हुए हैं और जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के जरिए पथराव किया गया है. सूचना पर हम और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस के जरिए स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था, अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. एसएचओ एसडीपीओ के जरिए नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने कहा कि घटना क्यों घटी इसके बारे में विस्तार से एसएचओ एसडीपीओ ही बता पाएंगे कि घटना का तात्कालिक कारण क्या रहा है, लेकिन यह घटना घटी थी और कुछ लोग यहां जाम करने आए थे, उनको हल्का बल प्रयोग कर हटा दिया गया है. पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं. घटना को लेकर कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है. अभी वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.


ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election: बिहार में 100 से ज्यादा मतदाताओं के एक ही 'पिता', तिरहुत स्नातक चुनाव में खुला राज