Muzaffarpur Police Raid: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हथियार तस्कर के यहां रेड करने पुलिस पहुंची तो दंग रह गई. मौके से हथियार तस्कर बबलू खान (Bablu Khan) की पत्नी शाहिदा खान को गोली-बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया. बबलू खान पहले से ही फरार है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मोहल्ले का है. यहीं मुजफ्फरपुर की पुलिस रेड करने के लिए बीते बुधवार (07 अगस्त) की रात पहुंची थी. 


पुलिस ने हथियार और स्मैक तस्कर के घर छापेमारी की तो उसकी पत्नी शाहिदा खान मिली. जांच के क्रम में पुलिस ने घर से कट्टा और गोली बरामद किया. बताया जाता है कि पकड़ी गई महिला शाहिदा खान का पति बबलू खान हथियार और स्मैक का धंधेबाज है. रेड के दौरान मौके से बबलू खान की पत्नी ही घर में मिली. मिठनपुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया हुई. 


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी


इधर इस पूरे मामले में बीते गुरुवार (08 अगस्त) को पूरी जानकारी दी गई. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और मादक पदार्थ तस्कर बबलू खान के घर पर छापेमारी की गई थी. इसके बाद मौके पर मौजूद फरार आरोपित बबलू खान की पत्नी शाहिदा खातून को पकड़ा गया. उसके कमरे की तलाशी के दौरान हथियार मिला. इसके बाद शाहिदा खान को गिरफ्तार कर लिया गया.


बबलू खान की गिरफ्तार के लिए हो रही छापेमारी


सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हथियार कहां से लाया गया है इसकी जांच की जा रही है. महिला से प्रारंभिक पूछताछ में बबलू खान के कई ठिकानों की जानकारी मिली है. इसके आधार पर पुलिस बबलू खान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.


बताया जाता है कि हथियार तस्कर बबलू खान की दो पत्नियां हैं. इसमें वह शाहिदा खान के साथ रहता है. बबलू और शाहिदा दोनों मिलकर हथियार तस्करी से जुड़े काम करते थे. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें- 'प्रशांत किशोर नहीं... पांडेय', चुनाव से पहले लालू की पार्टी ने कही ऐसी बात कि बढ़ जाएगा PK का पारा!