Bihar News: बिहारशरीफ के होटलों में चल रहा था शराब-शबाब का धंधा! पुलिस ने डाली रेड तो कइयों को छुपाने पड़े चेहरे
Police Raid: बस स्टैंड के पास होटल में छापेमारी की गई और युवक-युवती को पकड़ा गया. इन होटलों से पूर्व में भी शराब के साथ युवक और युवतियों को पकड़ा गया था.
![Bihar News: बिहारशरीफ के होटलों में चल रहा था शराब-शबाब का धंधा! पुलिस ने डाली रेड तो कइयों को छुपाने पड़े चेहरे Bihar police Raid in hotels of Bihar Sharif nalanda ten detained including woman ann Bihar News: बिहारशरीफ के होटलों में चल रहा था शराब-शबाब का धंधा! पुलिस ने डाली रेड तो कइयों को छुपाने पड़े चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/be93d38d2a2d7ea8303f9d628f8158e017279597406021008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Police Raid In Hotels Of Bihar Sharif: बिहार के नालंदा में गुरुवार (3 अक्टूबर) को विशेष अभियान चलाकर अवैध तरीके से चल रहे होटल में छापेमारी की गई, जिसमें युवती और महिला समेत कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. यह अभियान सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में बिहारशरीफ के विभिन्न होटलों में चलाया गया. सदर डीएसपी को सेक्स रैकेट जैसे धंधे की गुप्त सूचना मिल रही थी, इसी सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई.
बाहर से युवतियों को बुलाकर होता था धंधा
गिरफ्तार कई युवती और महिला बिहारशरीफ के बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं कुछ युवक बाहर के हैं हालांकि पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने लाई है और पूछताछ की जा रही है. इलाके में चर्चा है कि इन सभी होटलों में अवैध तरीके से युवती को बुलाकर धंधा कराया जाता है और मोटी रकम ली जाती है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना इलाके में दो होटलों में छापेमारी की गई, जिसमें 4 युवक, 3 युवती और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. वहीं दूसरी ओर लहेरी थाना इलाके के बस स्टैंड के पास एक होटल में छापेमारी की गई, जिसमें एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. डीएसपी ने यह भी बताया कि सभी के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है कुछ युवक और युवती के परिजन थाना पर आए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है.
इन होटलों में पहले भी हो चुकी है छापेमारी
लहेरी थाना इलाके के बस स्टैंड के पास जिस होटल में छापेमारी की गई और युवक-युवतियों को पकड़ा गया. उस होटल से पूर्व में भी शराब के साथ-साथ युवक और युवती को पकड़ा गया था. उस समय भी कानूनी कार्रवाई की गई थी, मगर इस बार भी यह अवैध तरीके से गलत कार्य किया जा रहा था. इस होटल के मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सदर डीएसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और युवक युवती के साथ-साथ नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)