बेगूसराय/लखीसराय: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को जिले के गढ़पुरा थाना पुलिस ने सुजानपुर गांव निवासी राम शोभित सहनी के घर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर से राम शोभित सहनी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है.
फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि आखिर शराब कहां से लाई गई थी और किसे बेची जा रही थी? दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राम शोभित सहनी के घर से अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर आज सुबह पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया है.
इधर, बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि गांव में पावर ग्रिड के पास अजय सिंह के भूसा घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई है. सूचना पाकर बड़हिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की, जिसका नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद मजीबुद्दीन ने किया. उनके साथ संजीव कुमार और पूरी टीम शामिल थी.
छापेमारी में भूसा के अंदर से 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. हालांकि, अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त चारों शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए. तस्करों में गुलशन कुमार पिता अभिराम सिंह, सौरभ कुमार पिता स्वर्गीय नवीन सिंह, सोनू कुमार पिता अजय सिंह और सुमित कुमार पिता तनिक सिंह शामिल हैं, जो खुटहा डीह के ही रहने वाले हैं.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें 750 एमएल ओल्ड मोंक प्रीमियम ट्रिपल एक्स रम की 212 बोतल और 750 एमएल के 144 बोतल डिप्लोमेट व्हिस्की बरामद की गई है.
(इनपुट- धनंजय झा/रंजीत सम्राट)
यह भी पढ़ें -
RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही है काम: डॉक्टर
बिहार: कॉन्स्टेबल ने पढ़ा मंत्र, महिला थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी, जानें- क्या है पूरा मामला?