बांका: बिहार पुलिस (Bihar Police) अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियों में रहती है. इस बार मामला वसूली से जुड़ा है. वहीं दूसरी ओर खास बात ये है कि वसूली के चक्कर में पुलिस दूसरे जिले में पहुंच गई और पता भी नहीं चला. मामला बांका जिले के धनकुंड थाना का है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने एसआई और थानेदार को निलंबित कर दिया है.


क्या है पूरा मामला?


बांका जिले के धनकुंड थाना की पुलिस पर मंगलवार को भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित कमालपुर गांव पहुंच गई. वहां के ग्रामीणों ने पकड़ लिया और वसूली का आरोप लगाया. कमालपुर गांव के लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वायरल वीडियो में पुलिस पदाधिकारी और जवान अपनी गलती पर माफी भी मांगते दिख रहे हैं. इतना सब कुछ हो गया लेकिन बांका की पुलिस भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र पहुंच गई ये बात वहां के थानेदार को पता नहीं चला.






यह भी पढ़ें- Bihar News: इलेक्ट्रिक कार छोड़ तांगे पर सवार हुए CM नीतीश, राजगीर में रोड शो कर लोगों का किया अभिवादन


इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने धनकुंड थाने की पुलिस गश्ती टीम को वाहन सहित घेर कर बंधक बना लिया. ग्रामीणों और पुलिस में काफी नोकझोंक भी हुई. पुलिस जीप में बैठे पुलिस पदाधिकारी को उतार कर ग्रामीण जब सवाल-जवाब करने लगे तो सभी पुलिसकर्मी माफी मांगने लगे.


मालूम हो कि जिस कमालपुर गांव का वायरल वीडियो बताया जा रहा है वहां से सन्हौला थाने की दूरी करीब एक किलोमीटर है. कमालपुर के ग्रामीणों का कहना था कि बांका जिले के धनकुंड थाने की पुलिस प्रायः सन्हौला थाना क्षेत्र में आकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करती है. आम जनता काफी परेशान रहती है.


धनकुंड थानाध्यक्ष ने क्या कहा?


इस मामले में धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान भाग रहे पिकअप वाहन का पीछा करते हुए धनकुंड थाना की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव पहुंच गई थी. इसी बात को लेकर पिकअप के चालक सहित ग्रामीणों ने हंगामा किया था.


इस घटना के बाद कमालपुर के ग्रामीणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए बांका के एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को नियुक्त किया. जांच रिपोर्ट में एसआई का आचरण संदिग्ध पाया गया कि आखिर किस परिस्थिति में वे लोग तीन किलोमीटर तक वाहन का पीछा करते भागलपुर जिले में चले गए? ऐसी स्थिति में एसआई शिव कुमार सुमन और धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Blast: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान CM के सामने शख्स ने फेंका पटाखा