खबर का असर: जहानाबाद में देर रात शराब की बोतलें खोजने जिप कार्यायल पहुंची पुलिस, FIR दर्ज करने का दिया निर्देश
Bihar Liquor Ban: खबर पर संज्ञान लेते हुए जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने टाउन इंसपेक्टर को रात में ही जिला परिषद के परिसर की तलाशी लेने और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.

जहानाबाद: बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बीच गरुवार को एबीपी बिहार ने प्रदेश के जहानाबाद जिला का जिला परिषद कार्यालय परिसर में शराब की सैकड़ों खाली बोतलों के पड़े होने की खबर चलाई थी. इस खबर के चलने के बाद जिला स्तर पर प्रशानिक महकमे में हड़कंप मच गया. ऐसे में देर रात टाउन थाना की पुलिस देर रात पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यालय परिसर पहुंची और शराब की खाली बोतलें ढूंढती दिखी.
अंधेरे के कारण आ रही थी दिक्कत
बता दें कि खबर पर संज्ञान लेते हुए जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने टाउन इंसपेक्टर को रात में ही जिला परिषद के परिसर की तलाशी लेने और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था. ऐसे में एसपी से मिले सख्त हिदायत के बाद टाउन इंस्पेक्टर ने रात में परिसर की तलाशी कराई और शराब की खाली बोतलों को एक जगह इकठ्ठा करने का काम किया. हालांकि, रात होने के कारण बोतलें ढूंढने के काम में दिक्कत आ रही थी.
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि ये एक गंभीर मामला है और उन्होंने टाउन एसएचओ निखिल कुमार को जिला परिषद कार्यालय परिसर की वस्तुस्थिति की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बहरहाल, सरकारी कार्यालय जिला परिषद के परिसर में शराब की इतनी सारी खाली बोतलों का मिलना जिला भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें -
Nawada News: बाल सुधार गृह में बच्चे की मौत, शव की गर्दन पर है रस्सी का दाग, जांच में जुटे अधिकार
CM Nitish Security: नीतीश की सुरक्षा करेंगे 50 नए पुलिस पदाधिकारी, इस आधार पर सबका हुआ है चयन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

