Police Recovered Saharsa Girl: सहरसा में बीते 14 दिसंबर को सोसाइट नोट लिखकर गायब हुई लड़की को सहरसा पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है. शनिवार को एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसका खुलासा किया. दरअसल मामला सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव का है, जहां बीते 13 दिसंबर को एक बालिग लड़की अपने घर में सोसाइट नोट लिखकर घर से गायब हो गई थी. लड़की ने अपने सोसाइट नोट में लिखा थी कि पापा मैं सोसाइड करने जा रही हूं. मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकि कोई उन्हें प्रताड़ित न कर सके.


मामले को लेकर दर्ज दुई थी FIR


इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाने में आवेदन भी दिया था और लड़की कि बरामदगी को लेकर गुहार लगाया था. परिजन के जरिए आवेदन में जिक्र किया गया था कि मेरी बेटी की शादी सहरसा के चंदन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता के साथ तय हुई थी और 21 जुलाई 2024 को उसी लड़के के साथ रिंग सेरेमनी हुई थी, उसके बाद लड़के वाले शादी की डेट नहीं दे रहे थे और एक कार की डिमांड कर दी. नहीं देने पर लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी मामले को लेकर लड़की हमारी डिप्रेशन में चली गई और सोसाइट नोट लिखकर घर से गायब हो गई. 


वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना नवहट्टा थानां क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. इसमें एक आवेदन दिया गया था जो एक लड़की सोसाइट नोट लिखकर डिप्रेशन में आकर घर छोड़कर चली गई थी. मामला था इस लड़की की शादी किसी कारण वश टूट गई थी. इसके बाद मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया उसके बाद हमलोगों ने तकनीकी आधार पर लड़की को मुंबई से बरामद कर लिया.


बरामद लड़की ने क्या कहा?


घटना में यह बात सामने आई की लड़की अपने दोस्त को बुलाकर मुंबई चली गई थी और उस दोस्त ने उसको मुंबई में एक फ्लैट दिलवाया था और उसी में रहती थी. लड़की बरामद हो गई है. कोर्ट में 164 का बयान हो गया है और वो अभी फिलहाल अपने मां पिताजी के साथ घर पर है. रही सोसाइट नोट की बात तो लड़की ने बताया कि हम डिप्रेशन में थे और मेरा दोस्त मुंबई से आया था वो बोला काहे सोसाइट करोगी चलो मुंबई में रहना और फिर वो वहीं रहने लगी. 


ये भी पढ़ेंः EOU Raids: बेऊर जेल अधीक्षक के कई ठिकानों पर EOU की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला